चंडीगढ़ । हरियाणा में मंगलवार को सोने- चांदी की नई कीमतें जारी हो गई है. हरियाणा में आज सोने की कीमत में 400 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. वहीं चांदी की कीमत में भी 300 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, आज 24 कैरेट सोने का भाव 53 हजार 800 रुपए प्रति दस ग्राम है.
बात अगर चांदी के भाव की करें तो आज हरियाणा में चांदी का भाव 66 हजार 300 रुपए प्रति किलो है. अगर आप गहने खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि सोने की ज्वैलरी 22 कैरेट में बनती है. बाजार में आज 22 कैरेट सोने का भाव 50 हजार 700 रुपए प्रति दस ग्राम है. बता दें कि गोल्ड ज्वेलरी की कीमत सोने की बाजार कीमत के साथ-साथ सोने की शुद्धता, मेकिंग चार्ज, सोने का वजन और जीएसटी के आधार पर तय होती है.
अगर आप 22 कैरेट सोने और 18 कैरेट गोल्ड के खुदरा दाम जानना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!