हिसार । शहरवासियों को पानी की समस्या से न जूझना पड़े, इसके लिए जनस्वास्थ्य विभाग की टीम ने सक्रियता बढ़ा दी है और जरुरी तैयारियां शुरू हो गई है. बता दें कि 25 मार्च से 13 अप्रैल तक नहर बंद होने जा रही है. ऐसे में नहर बंदी के दौरान शहरवासियों को पानी की समस्या से नही जुझना पड़ेगा, इसके लिए पहले से ही उचित व्यवस्थाएं शुरू हो गई है.
18 करोड़ लीटर पानी किया रिजर्व
अंग्रेजी हुकूमत के दौरान बने महावीर कालोनी जलघर में दोनों बड़े टैंकों में पानी स्टोरेज किया गया है. जनस्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस जलघर से 1 लाख, 18 हजार 64 की आबादी को पानी सप्लाई किया जाता है. इन टैंकों के माध्यम से इस पूरी आबादी को नहर बंदी के समय के दौरान नियमित पानी सप्लाई किया जा सकता है लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग पानी की क्षमता को ध्यान में रखते हुए सिर्फ पेयजल सप्लाई करेगा.
जनस्वास्थ्य विभाग एसडीओ हिसार, कंवर पाल ने बताया कि महावीर कालोनी जलघर में 18 करोड़ लीटर पानी स्टोरेज कर लिया गया है. नहर बंदी के दौरान लोगों को पानी की किल्लत न उठानी पड़े, इसके लिए शहर के अन्य जलघरों में भी पानी की उचित स्टोरेज व्यवस्था करवाई जा रही है. महावीर कालोनी जलघर से वार्ड 1, वार्ड-3, वार्ड-8, वार्ड-13, वार्ड-15, वार्ड-20 सहित मॉडल टाउन, मिलगेट, सिटीथाना, प्रीतिनगर, ऋषि नगर एरिया में पानी सप्लाई किया जाता है.
इन जलघरों में भी होगी पेयजल की उचित व्यवस्था
जलघर, क्षमता, वार्ड में पानी सप्लाई, बूस्टिंग स्टेशन इतनी आबादी को पानी सप्लाई
• आजाद नगर, 4.5 एमएलडी आजाद नगर एरिया, साकेत कालोनी, 28728
• स्काडा जलघर, 36 एमएलडी 6,7,8,9 मिलगेट, मिर्जापुर रोड, सुंदर नगर, इंडस्ट्रियल एरिया 106997
• कैमरी रोड, 9 एमएलडी 14,15,16,17 जवाहर नगर, 36196
• सातरोड खास, 13.5 एमएलडी, 10,11,12 सातरोड़ खास, हनुमान कालोनी, आदर्श नगर, सूर्य नगर व इंडस्ट्रियल एरिया, 56290
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!