चंडीगढ़ । जिस तरह भारत में ठंड ने लोगों को अपना कहर दिखाया था, उसी तरह अब गर्मी भी अपना कोहराम मचाने के लिए तैयार है.मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी और अधिक बढ़ने की संभावना है. हरियाणा में भी गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है.हरियाणा का तापमान 31 डिग्री के पार पहुंच चुका है.
यह है मौजूदा स्थिति
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिन और रात के तापमान में वृद्धि के साथ ही मौसम अब शुष्क होता जा रहा है.यानी हवा में नमी की मात्रा में कमी देखी गई है. सुबह नमी की मात्रा 100 फीसदी होती है, जो शाम तक घटकर करीब 55 फीसदी रह जाती है. हवा की गति में थोड़ा सुधार हुआ है जो कि 2.5 किमी प्रति घंटे की औसत गति से चल रही है. अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम विभाग के मुताबिक, देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी की शुरुआत के साथ ही गंभीर हालात देखने को मिल रहे हैं, हालांकि, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में औसत तापमान 2.0 से 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है. हालांकि, इस स्थिति में और वृद्धि से इंकार नहीं किया जा सकता है. होली तक तापमान बढ़ने की संभावना है.उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भी अत्यधिक उच्च तापमान देखा जा रहा है, दिल्ली में मौसम का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.हालांकि जहां तक बारिश की बात है तो अगले कुछ दिनों तक लगभग पूरे देश में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
बन रहा है चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र
केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के अनुसार, एक चक्रवाती परिसंचरण भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों पर भी बना हुआ है.
गेहूं की फसल पर नहीं पड़ेगा असर
इस समय अगर तापमान सामान्य से ऊपर रहता है तो भी गेहूं की फसल पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. गेहूं की फसल समय पर पक कर तैयार हो जाएगी. शुरुआती फसल ने रंग बदलना शुरू कर दिया है. फसल पर सुनहरा रंग देखने को मिल रहा है. हालांकि, देर से आने वाली गेहूं की फसल भी मार्च में सुनहरी हो जाएगी. ये किसानों के लिए राहत भरी खबर है.
फिलहाल बारिश की नहीं है संभावना
मौसम विभाग की तरफ से बारिश की संभावना बिल्कुल भी नहीं बताई गई है, यह भी किसानों के लिए एक अच्छी खबर है, अगर इस वक्त बारिश होती है तो किसानों के फसलों को काफी नुकसान हो सकता है. क्योंकि हरियाणा में कुछ समय पहले ही बारिश के साथ ओलावृष्टि ने कई फसलों को तबाह कर दिया था जिससे सरकार को किसानों के लिए मुआवजे का एलान भी करना पड़ा था. फिलहाल मौसम विभाग द्वारा बारिश की संभावना को लेकर अभी तक कोई अपडेट नहीं दी गई है और ऐसा भी कहा जा रहा है कि अभी बारिश होने के कोई आसार भी नहीं है जो किसानों के लिए खुशी की बात है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!