चंडीगढ़ । हरियाणा के गरीब वर्ग के लोगों के लिए राहत की खबर है. आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश के गरीब लोगों के लिए बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए अब राह और अधिक आसान कर दी है.
अब प्रदेश के गरीब लोगों को बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा, परिवार पहचान पत्र की वैरीफिकेशन होते ही राज्य सरकार द्वारा अपने आप BPL कार्ड बना दिया जाएगा.यह जानकारी उपमुख्यमंत्री ने आज विधानसभा सत्र के दौरान सदन में दी. बता दें कि डिप्टी सीएम के पास खाद्य आपूर्ति एवं नागरिक मामले विभाग का प्रभार भी है, उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पिछले वर्ष निर्णय लिया था कि जिन लोगों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से कम है उनको बीपीएल की श्रेणी में शामिल किया जाएगा.
इसी को देखते हुए हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने आज विधानसभा सत्र के दौरान हरियाणा के गरीब वर्ग के लोगों के लिए बीपीएल कार्ड बनवाने के रास्ते और अधिक आसान कर दिए हैं,ताकि लोगों को बीपीएल कार्ड बनवाने के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े.
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि डिप्टी सीएम अभी हाल ही में सुर्खियों में तब आए थे जब पीएचडी में दाखिले के लिए उन्होंने प्रवेश परीक्षा दी थी, जिसके बाद विश्वविद्यालय पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को गलत तरीके से पीएचडी में दाखिला देने का आरोप लगा गया था. विश्वविद्यालय पर आरोप लगा था कि रोल नंबर के साथ उनके पिता का नाम नहीं है.जबकि बाकी सभी दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा देने वाले कैंडिडेट ने नाम दिए थे और उनके लिए बैठने के लिए अलग से सुविधा प्रदान की गई थी. यह मामला अभी भी सुर्खियों में है.इस मामले को लेकर विपक्ष ने भी जमकर हमला किया और डिप्टी सीएम पर अपनी शक्ति का गलत तरीके से इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया.
फिलहाल यूनिवर्सिटी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया और यह भी कहा है कि वह किसी भी तरह की जानकारी देने के लिए तैयार है, क्योंकि विश्वविद्यालय में डिप्टी सीएम के लिए किसी भी तरह की कोई खास सुविधा प्रदान नहीं की थी. विश्वविद्यालय के उप कुलपति का कहना है कि बेवजह इस मामले को तूल दिया जा रहा है जबकि विश्वविद्यालय पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं.विश्वविद्यालय हर जानकारी देने के लिए तैयार है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!