WhatsApp यूजर्स सावधान: द कश्मीर फाइलस के नाम पर हो रहा बड़ा फ़्रॉड

टेक डेस्क । इन दिनों कश्मीर फ़ाइल्स फिल्म को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है. इस फिल्म पर साइबरक्रिमिनल्स की भी नजर है. बता दें कि वह स्मार्टफोन यूजर्स को फिल्म के नाम पर ठगने का काम कर रहे हैं. इसी बारे में नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है.

Phone Par Dhamki

मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी की गई जारी

उन्होंने कहा कि मोबाइल पर कश्मीर फाइल्स को लेकर बड़ा व्हाट्सएप फ्रॉड चल रहा है, इसलिए आप सभी इस फ्रॉड से सावधान रहें. उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप या फिर मोबाइल पर कश्मीर फाइल्स से जुड़े किसी भी लिंक पर क्लिक करना करें, जब तक आपको यह आश्वस्त ना हो कि वह लिंक सही है या नहीं. दिल्ली में इससे संबंधित कुछ शिकायतें दर्ज की गई है, जिसमें कश्मीर फाइल के नाम पर फ्रॉड का मामला सामने आया है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

इस फिल्म को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा है. इसी का फायदा साइबर फ्रॉड करने वाले उठा रहे हैं. वह यूजर को लिंक भेजतें है, उसके बाद जब यूजर उस लिंक पर क्लिक करता है तो स्कैमर यूजर्स के फोन का एक्सेस कंट्रोल हासिल कर लेते हैं और आसानी से कॉन्फिडेंशयल डिटेल और बैंक अकाउंट डिटेल चोरी कर लेते हैं. उन्होंने लोंगो को सलाह दी है कि वह इस प्रकार के किसी भी लिंक पर क्लिक करना करें. धोखाधड़ी करने वाले लोग पहले व्हाट्सएप से यूजर्स मैसेज करके एक लिंक भेजते हैं उसके बाद मुफ्त में कश्मीर फाइल डाउनलोड करने का दावा करते हैं. जब यूज़र इस लिंक पर क्लिक करता है तो उसकी सारी जानकारी उन तक पहुंच जाती है. जिसके बाद में सारी डिटेल लेकर बैंकिंग फ्रॉड जैसी घटना को अंजाम देते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit