होली पर हरियाणा के इन 23 गांवों को तोहफा, मिलेगी 24 घंटे बिजली

चंडीगढ़ । होली पर्व पर हरियाणा सरकार ने ग्रामीण बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा दिया है. बिजली निगम ने 23 और गांवों को म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत कवर कर लिया है और इसके साथ ही अब हरियाणा के 5592 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो जाएगी. सूबे के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि ग्रामीण उपभोक्ताओं का रूझान लगातार म्हारा गांव-जगमग गांव योजना की तरफ बढ़ रहा है,जिसका फायदा बिजली निगम के साथ-साथ प्रदेश की जनता को भी हो रहा है.

ranjeet chautala

रणजीत चौटाला ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के इन 23 गांवों में सोनीपत जिले के 7 गांवों में बढ़ खालसा, राई, असवरपुर, भोगीपुर, रजलुगढ़ी, मेहरा और मदीना, रोहतक के 4 गांवों में रुड़की, पोलांगी, रीठल नरवाल और रीठल फोगाट, झज्जर के 4 गांवों में लोहाट, देवरखाना, मुंडाखेड़ा और बराही तथा पानीपत के 8 गांवों में बिजावा, कैथ, शाहपुर, बुआना लखु, पुथर, ककोदा, बांध और शिवा शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी बिजली निगम द्वारा 82 नए गांवों को म्हारा गांव-जगमग गांव योजना के तहत कवर किया गया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने बताया कि अब प्रदेश के 10 जिलें पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, सिरसा, फतेहाबाद, रेवाड़ी, गुरुग्राम और फरीदाबाद उन जिलों की सूची में शामिल हो गए हैं जहां 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के शेष बचे गांवों को भी बहुत जल्द इस योजना में शामिल किया जाएगा और इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है. चौटाला ने कहा कि इस योजना से सबसे बड़ा फायदा यह पहुंचा है कि ग्रामीण उपभोक्ता समय पर बिजली बिल का भुगतान करने लगे हैं और साथ ही बिजली चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगा है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

चौटाला ने बताया कि इस योजना के आने से हरियाणा में लाइन लॉस भी घटकर 14% रह गया है जो पिछली सरकार के समय के दौरान 33% हुआ करता था. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत बिजली पंचायतों के माध्यम से नए कनेक्शन जारी करना, बिजली बिलों को ठीक करना, खराब मीटर बदलना, अनधिकृत बिजली लोड हो नियमित करना मुख्य रूप से शामिल हैं. यह योजना सीएम मनोहर लाल की दूरदर्शी सोच थी जिसके अब सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit