कैथल । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे किसानों के लिए एक बेहद ही जरुरी सूचना हैं. कैथल डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार किसानों को आगामी किस्त का लाभ लेने के लिए ई- केवाईसी (E-KYC) यानि आधार बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण ऑनलाइन करवाना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि ई- केवाईसी प्रकिया पूरी होने के बाद ही किसान सम्मान निधि योजना की अगली किश्त का लाभ उठा सकेंगे.
डीसी प्रदीप दहिया ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह सूचना बहुत कम समय में ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचाने के लिए सभी प्रयास किए जाएं ताकि किसान साथी समय रहते ई-केवाईसी प्रकिया को पूरी करवा लें और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का निरंतर लाभ उठाते रहे. ई- केवाईसी प्रकिया पूरी करने की आखिरी तारीख 31 मार्च दी गई है.
कृषि विभाग के डॉ करमचंद ने बताया कि किसान अपने स्मार्टफोन से भी ई-केवाईसी प्रकिया पूरी कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें पी.एम किसान पोर्टल पर फॉर्मर कॉलम में ई-केवाईसी पर क्लिक करेंगे तो संबंधित किसान के मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. OTP भरने पर आगामी प्रकिया अपनाते हुए ई-केवाईसी प्रकिया पूरी कर सकते हैं.
यदि इस प्रकिया में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP नहीं आता है तो उस स्थिति में किसान भाईयों को अपने गांव में स्थित सीएचसी सेंटर पर विजिट करना होगा और वहां बायोमैट्रिक के माध्यम से अपनी केवाईसी प्रकिया पूरी करनी होगी. सरकार द्वारा सीएचसी सेंटर पर यह सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने सभी किसानों से आह्वान करते हुए कहा है कि 31 मार्च 2022 तक सभी किसान साथी अपनी ई-केवाईसी प्रकिया पूरी कर लें ताकि सम्मान निधि योजना की किश्त निरंतर जारी रहें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!