SSC जल्दी करेगा MTS भर्ती परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी, दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका

नई दिल्ली । सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करेगा. एसएससी द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार इस भर्ती के लिए अधिसूचना 22 मार्च 2022 को जारी होगी. जैसे अधिसूचना जारी होगी उम्मीदवारों भर्तियों के लिए अपने आवेदन भेज पाएंगे.

ssc

आवेदन करने की अंतिम तिथि
(Last Date To Apply)

इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 30 अप्रैल 2022 तक आवेदन भेज पाएंगे.

यह भी पढ़े -  Junior Assistant Jobs: एयरफोर्स ग्रुप इंश्योरेंस समिति दिल्ली में आई जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

शैक्षणिक योग्यता ( Qualification Details)

उम्मीदवारों ने दसवीं की परीक्षा पास कर ली है उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है.दसवीं पास उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए अपने आवेदन भेज सकते हैं.

चयन के लिए मापदंड ( Selection Criteria)

MTS की पिछली भर्तियों में उम्मीदवारों का चयन 2 परीक्षाओं के बाद किया गया था. सबसे पहले उम्मीदवारों को एक लिखित परीक्षा के लिए बुलाया गया था जिसमें 100 प्रश्न जो 100 अंक के थे वह पूछे गए थे.इसमें अभ्यर्थियों से जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग से 25 अंक के 25 प्रश्न, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड से 25 अंक के 25 प्रश्न, जनरल इंग्लिश से 25 अंक के 25 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस से 25 अंक के 25 प्रश्न पूछे गएथे। इस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को डिस्क्रिप्टिव पेपर के लिए बुलाया गया जिसमें 50 अंकों के पेपर को 30 मिनट के समय में पूरा करना था. आशा है कि एमटीएस की वर्तमान भर्ती भी इसी चयन प्रक्रिया से संपूर्ण की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा: दिसंबर या जनवरी महीने में आयोजित होगा CET, संशोधन होने के बाद अधिसूचित होगी सीईटी पॉलिसी

कब होगी परीक्षा ( Date Of Exam)

SSC के द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार इस भर्ती के लिए परीक्षा जून 2022 में आयोजित की जाएगी.

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए वह कर्मचारी चयन आयोग के अधिकारी की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit