AAP हरियाणा प्रभारी का दावा, प्रदेश के 40 पूर्व व वर्तमान विधायक पार्टी में होना चाहते हैं शामिल

चरखी दादरी । पंजाब में जबरदस्त जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) का उत्साह बढ़ना लाजमी है. साथ ही आम आदमी पार्टी बाकी राज्यों में भी अपना भविष्य देख रही है. हरियाणा में सभी पार्टियां चुनावों की तैयारियां करने में जुट चुकी हैं और अपनी अपनी रणनीतियां बना रही हैं. आम आदमी पार्टी भी हरियाणा में अपनी पार्टी का प्रचार प्रसार जोरों शोरों से कर रही है.

aap

इसी क्रम में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद और हरियाणा प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि राज्य के 40 पूर्व और वर्तमान विधायक आम आदमी पार्टी में शामिल होने की दौड़ में हैं. इन सभी का सत्यापन कराने के बाद ही साफ छवि वाले लोगों को पार्टी में शामिल किया जाएगा. उन्होंने यह बात हरियाणा के चरखी दादरी स्थित पुरानी अनाज मंडी में आयोजित एक कार्यक्रम में कही.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

आईएएस अशोक खेमका से नहीं है कोई लेन-देन

सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि भाजपा नेता बीरेंद्र सिंह आप में शामिल होंगे तो पार्टी का कद बढ़ेगा. पार्टी के सर्वे के हिसाब से टिकट बांटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि आईएएस अशोक खेमका का उनकी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. इस दौरान रोडवेज के पूर्व जीएम धनराज कुंडू आप में शामिल हुए.

ये नेता हुए आप में शामिल

पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद हरियाणा की सियासत में हड़कंप मच गया है. पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक आप में अपना भविष्य देखने लगे हैं. सोमवार को दो पूर्व मंत्री और दो पूर्व विधायक आप में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य सुशील गुप्ता, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राज्यसभा सदस्य एनडी गुप्ता और पंकज गुप्ता नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में, भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और गुरुग्राम के पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सैनी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह, समालखान के पूर्व विधायक रवींद्र कुमार, सोहना से बसपा प्रत्याशी जावेद अहमद, कांग्रेस किसान प्रकोष्ठ के पंजाब प्रभारी जगत सिंह, अमनदीप सिंह, ब्रह्म सिंह गुर्जर, परमिंदर सिंह गोल्डी, कर्ण सिंह तंवर, खैमी ठाकुर, सरदार आजाद सिंह, गुरलाल सिंह टोपी और पटका पहनकर पार्टी में शामिल हुए। साथ ही पार्टी की सदस्यता प्राप्त की.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में चलती ट्रेन में खाटू श्याम से लौट रहे श्रद्धालु को आया हार्ट अटैक, 'भगवान' बनी लेडी डॉक्टर ने बचाई जान

कार्यक्रम में यह लोग रहे उपस्थित

इस मौके पर दिल्ली से विधायक सुबोध चौधरी, सह प्रभारी महेंद्र चौधरी, मध्य क्षेत्र प्रभारी अश्विनी देशवाल, जिलाध्यक्ष रिंपी फोगट, कुंडू खाप प्रमुख वीरेंद्र सिंह, पूर्व जीएम उदयवीर दुहन, जसपाल, सतबीर भागेश्वरी, राजेश डबला, महाबीर बंसल, राकेश चंदवास, विष्णु मित्तल, सार्थक सांगवान, सूरज भान, सुबोध, संतोष सरोहा, सुमन शर्मा, आशीष चौहान, रविदास सभा अध्यक्ष महावीर सिंह, सुमेर फौजी और परमानंद आदि उपस्थित थे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit