जानिये नोटों पर क्यों बनी होती है तिरछी लाइने, क्या होता है इनका मतलब

नई दिल्ली । क्या आपने कभी इंडियन नोटों पर बनी हुई तिरछी लाइनों को ध्यान से देखा है, अगर देखा है तो क्या आपको पता है कि इनकी संख्या कीमत के हिसाब से घटती बढ़ती है. वही क्या आप जानते हैं कि इन लकीरों को नोटों पर क्यों बनाया जाता है. यदि नहीं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको बताएंगे कि नोटों में इन लकीरों को क्यों बनाया जाता है.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

note

जानिए नोटों पर बनी लकीरों के बारे में

यह लकीरे नोटों में बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए बनाई जाती है. नोटों पर बनी इन लकीरों को ब्लीड मार्क कहा जाता है. नोट पर बनी इन लकीरों को छू कर भी बता सकते हैं कि यह नोट कितने रुपए का है. इसी वजह से 100, 200, 500 और 2000 के नोटों पर अलग-अलग संख्या में लकीरे बनाई जाती है. इसी वजह से नेत्रहीन भी इनकी कीमत को आसानी से पहचान पाते हैं. ₹100 के नोट में दोनों तरफ 4-4 लकीरे बनी होती है, जिसे छूकर ही नेत्रहीन समझ जाते हैं कि यह ₹100 का नोट है. वही ₹200 के नोट के दोनों किनारे पर 4- 4 लकीरे होती है और साथ ही दो -दो जीरो भी लगे हैं. ₹500 के नोट पर पांच और 2000 के नोट में दोनों तरफ सात- सात लकीरें होती है. इन लकीरों की सहायता से ही नेत्रहीन व्यक्ति भी आसानी से इन नोटों की कीमत को पहचान लेते हैं

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit