CBSE: 10वीं-12वीं के एग्जाम शेड्यूल में बड़ा बदलाव जल्द, छात्र हर खबर का रखें ध्यान

नई दिल्ली । केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) इस वर्ष 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 2021 से पहले आयोजित करवा सकती है. NEET व JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के कारण CBSE बोर्ड को ऐसा करना पड़ सकता है. क्योंकि बोर्ड को NEET और JEE की परीक्षाओं को भी समय पर आयोजित करवाना है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार NEET व JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं को समय पर आयोजित करवाने के लिए CBSE बोर्ड 10वीं व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 2021 से पहले ही आयोजित करवा सकती है. हालांकि, CBSE बोर्ड ने इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

CBSE

10वीं – 12वीं की परीक्षाएं जल्दी करवाने के लिए तैयारियां शुरू

सूत्रों से पता चला है कि CBSE बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा 2021 से पहले पहले कराने की तैयारियां आरंभ कर दी है. CBSE बोर्ड ने उम्मीदवारों की सूची व परीक्षा फॉर्म (LOC) की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है. CBSE बोर्ड के स्कूलों की कक्षाओं में सिलेबस को समय पर पूरा करवाने की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है.

CBSE बोर्ड के आदेश के अनुसार सभी शिक्षक अपने अपने विषय के सिलेबस को समय पर कंप्लीट करने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि विद्यार्थी को परीक्षा के समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े. क्योंकि इस वर्ष परीक्षाएं समय से पहले आयोजित की जाएंगी इसलिए विद्यालयों को सिलेबस जल्दी-जल्दी कवर करना होगा.

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

जल्द ही CBSE आयोजित करेगा CTET की परीक्षा

कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट आई थी जिसमें यह दावा किया गया था कि CBSE बोर्ड या तो सिलेबस को छोटा करेगी या फिर परीक्षा में 40 से 60 दिनों की देरी करेगी. CBSE बोर्ड के ऐसा करने के पीछे की वजह कोरोना वायरस संक्रमण था.

साथ ही यह भी जानकारी प्राप्त हुई है कि CBSE बोर्ड की तरफ से आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की परीक्षा भी 31 जनवरी को होने वाली है. पहले यह परीक्षा 5 जुलाई 2020 को होनी तय की गई थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. अब CBSE बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा कर दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit