AAP हरियाणा का संगठन भंग, जल्द ही दोबारा होगी नए संगठन की घोषणा

चंडीगढ़ । हरियाणा में आम आदमी पार्टी (AAP) का राज्य संगठन भंग कर दिया गया है.अब प्रदेश में पार्टी का नया संगठन बनेगा.बता दें कि पार्टी के निर्देश पर सौरव भारद्वाज को हरियाणा का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. जबकि महेंद्र चौधरी को सह प्रभारी बनाया गया है. यह बात आप के प्रदेश प्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने सोमवार को चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता के दौरान कही.हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में भ्रष्टाचार के तार मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े हुए हैं. करनाल के डीटीपी और तहसीलदार की गिरफ्तारी इसका उदाहरण है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

aap

बता दें कि अब तक 6 पूर्व विधायकों और पूर्व मंत्रियों को पार्टी में शामिल किया जा चुका है. 40 पूर्व विधायक और अन्य भी उनके संपर्क में हैं. अगर किसी पर भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा तो उसे पार्टी में शामिल किया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए हम सर्वे कर रहे हैं, इनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं है. इसके बाद ही उन्हें संगठन में शामिल किया जाएगा.प्रदेश की जनता जेजेपी-भाजपा से नफरत करती है. देश में कांग्रेस मर रही है.

सांसद ने कहा कि पंजाब एक मॉडल के तौर पर उभरेगा.आम आदमी पार्टी हरियाणा में बदलाव लाएगी.बदलाव की लहर शुरू हो गई है. पंजाब के बाद अब हरियाणा में बदलाव आएगा.राज्य का नेतृत्व करने वाले चेहरों को उचित समय पर पार्टी में शामिल किया जाएगा. पंजाब के लोग जाति, धर्म से ऊपर उठकर नई सरकार ला सकते हैं तो हरियाणा में भी लोग ऐसी सरकार ला सकते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

आप अकेले लडेगी चुनाव

निकट भविष्य में जेजेपी के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा कि यह सोचकर गठबंधन किया गया था कि कोई नया लड़का है, लेकिन अब इसने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.आप हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेगी.सांसद ने जजपा विधायक रामकुमार गौतम की टिप्पणी पर कहा कि वह बुजुर्ग विधायक हैं.उन शब्दों को सदन से हटा दिया गया है.उनका मतलब किसी जाति पर टिप्पणी करना नहीं था.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

पार्टी हरियाणा में शहरी निकाय और पंचायत चुनाव लड़ेगी.एसवाईएल पर सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का जो भी फैसला है, आप उसके साथ हैं. दिल्ली और पंजाब में सरकार आने के बाद अब हरियाणा में भी सरकार आएगी और हमारी जिम्मेदारी अब तीन गुना होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit