हरियाणा में सरसों की खरीद आज से शुरू, गेहूं-चना और जौ की खरीद 1 अप्रैल से, MSP रेट देखे

चंडीगढ़ | हरियाणा में रबी खरीद सीजन के दौरान गेहूं, चने व जौ की खरीद 1 अप्रैल से आरम्भ होगी. जबकि, सरसों की खरीद आज से आरम्भ हो चुकी है. सरकार द्वारा रबी खरीद सीजन 2022-23 के लिए गेहूं का MSP 2,015 रूपये प्रति क्विंटल, चने का MSP 5,230 रूपये प्रति क्विंटल, जौ का MSP 1,635 रूपये प्रति क्विंटल तथा सरसों का MSP 5,050 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है.

mustered mandi sarso

खरीद की यह रहेगी अवधि

भारत सरकार के निर्णय के अनुसार गेहूँ खरीद की अवधि 01 अप्रैल 2022 से 15 मई 2022 तक होगी. चना और जौ की खरीद भी 01 अप्रैल 2022 से शुरू होगी और सरसों की खरीद आज से शुरू हो गई है. (सरसों की खरीद राज्य में शुरू, गेहूं, चना और गेहूं की खरीद 01 अप्रैल से) रबी खरीद सत्र 2022-23 के दौरान, राज्य में गेहूं के लिए 398, चना के लिए 11, जौ और सरसों के लिए 25. इसके लिए 93 मंडियां और खरीद केंद्र खोले गए हैं. भारत सरकार द्वारा रबी खरीद सत्र वर्ष 2021-22 के लिए रबी फसलों के मापदंडों को रखा गया है.सीजन शुरू होने से पहले खरीद के सभी जरूरी इंतजाम कर लिए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, ITI पास उम्मीदवारों को नौकरी देने पहुंच रही 6 कंपनियां

किसानों के बैंक खाते में आएंगे सीधे पैसे

बता दें कि उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को किसानों के बैंक खातों को अपडेट करने और ‘मेरी फसल मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर अपलोड की गई फसलों के विवरण के अनुसार सीधे उनके खातों में फसल की राशि भेजने को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मंडियों में किसानों के लिए पीने के पानी और अन्य सुविधाओं को अद्यतन करने के भी निर्देश दिए हैं. बता दें कि हरियाणा देश का प्रमुख गेहूं और सरसों उत्पादक है. देश के कुल गेहूं उत्पादन में हरियाणा का हिस्सा 13.5 प्रतिशत और सरसों में 13.33 प्रतिशत है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में महसूस हो रही शिमला से भी ज्यादा ठंडक, इन 10 जिलों में धुंध का अलर्ट जारी; पढ़ें ताज़ा अपडेट

कितनी मंडियों में होगी खरीदारी

92 मंडियों में सरसों की खरीद की जाएगी. जबकि गेहूं के लिए 397 मंडियों का चयन किया गया है.इसी तरह 11 मंडियां चना की और 25 मंडियां जौ की खरीद के लिए तैयार की जा रही हैं. इन फसलों में विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा सरसों 5,050 रुपये प्रति क्विंटल, गेहूं 2,015 रुपये प्रति क्विंटल, चना 5,230 रुपये प्रति क्विंटल और जौ 1,635 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जाएगा.

यह भी पढ़े -  IPL 2025 की नीलामी में पंजाब हरियाणा के खिलाड़ियों पर मेहरबान हुई 'लक्ष्मी', चहल ने तोड़ा रिकॉर्ड

कौन खरीदेगा

बता दें कि गेहूं की खरीद खाद विभाग, हैफड, हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन तथा भारतीय खाद्य निगम द्वारा की जाएगी. जबकि चने की खरीद हैफड द्दारा, सरसों की खरीद हैफड व हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा तथा जौ की खरीद खाद्य विभाग, हैफड तथा हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन द्वारा की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit