टेक डेस्क, Xiaomi Smart TV | यदि आप भी अपने घर में सिनेमा हॉल का मजा लेना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए है. बता दे कि शाओमी ने बिग साइज स्मार्ट टीवी (Xiaomi Smart TV) को लॉन्च किया है. कंपनी ने रेडमी K50 सीरीज स्मार्टफोन के साथ अपना रेडमी मैक्स 100 इंच अल्ट्रा एचडी एलईडी टीवी भी लॉन्च किया है. इस स्मार्ट टीवी में 100 इंच का 4K डिस्पले, जिसमें 120 HZ रिफ्रेश रेट, 700 निट्स पीक ब्राइटनेस है. रेडमी मैक्स 100 इंच स्मार्ट टीवी डॉल्बी विजन और HDR10+ स्पोर्ट प्रदान करता है.
6 अप्रैल से शुरू होगी इस स्मार्ट टीवी की बिक्री
वही बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए HDMI पर वेरिएबल रिफ्रेश रेट और ऑटो लो लेटेस्ट मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए. कंपनी के अनुसार यह स्मार्ट टीवी डॉल्बी डिजिटल प्लस और डॉल्बी एटमॉस स्पोर्ट के साथ 30W स्पीकर से लैस है. कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्ट टीवी को चीन में लॉन्च किया है. यह ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.
रेडमी मैक्स 100 इंच टीवी को कंपनी की वेबसाइट पर प्री बुकिंग के लिए भी लिस्टेड कर दिया गया है. चीन में इस स्मार्ट टीवी की बिक्री 6 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. कंपनी की तरफ से अभी इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई कि इस स्मार्ट टीवी को भारत में कब तक लांच किया जाएगा. कंपनी ने इससे पहले रेडमी मैक्स 86 इंच टीवी को पिछले साल चीन में CNY 7,999 ( लगभग 95700) की कीमत पर लांच किया था.
100 इंच के रेडमी स्मार्ट टीवी में यह है खास बातें
यह डॉल्बी विजन आईमैक्स एंनहोस्ड और एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है. जिसमें hdr10, hdr10 प्लस और एचएलजी फॉर्मेट शामिल है. स्मार्ट टीवी 178 डिग्री व्यूइंग को सपोर्ट करता है. स्मार्ट टीवी वर्तमान पीढ़ी के गेमिंग कंसोल से कनेक्ट होने पर लैग, टियरिंग और फ्रीजिंग को कम करने के लिए एचडीएमआई पर एएमड़ी फ्रीसिंक, वेरिएबल रिप्लेसमेंट रेट और ऑटो लो लेटेसी मोड़ के साथ खाता है.
टेलीविजन एक क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसमें Cortex-A73 कोर और एक Arm Mali-G52 MC1 जीपीयू, साथ ही 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है. यह डॉल्बी डिजिटल प्लस और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आता है और 30W स्पीकर से लैस है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!