सोनीपत | बरोदा उपचुनाव (Baroda Election Result 2020) के लिए आज सुबह 8:00 बजे मतगणना शुरू हो गई है, मतगणना का केंद्र गांव मोहाना स्थित बिट्स कॉलेज को बनाया गया है इसलिए सुरक्षा के लिहाज से 500 मीटर के इर्द-गिर्द धारा 144 लगा दी गई है. इस क्षेत्र में कोई भी लाइटर, माचिस कोई केमीकल पदार्थ या वायरलेस सेट लेकर जाने की आज्ञा नहीं है. केवल निर्वाचन व सहायक निर्वाचन अधिकारी ही फ़ोन ले जा सकते हैं ताकि मतगणना की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाई जा सके.
जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामलाल पुनिया ने बताया कि मतगणना केंद्र में प्रवेश हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्ड जरूरी होगा. 155 मतगणना एजेंटों को इसमें प्रवेश मिल चुका है. इसके गोहाना-सोनीपत मार्ग (Baroda Election Result 2020) पर चलने वाले ट्रांसपोर्ट के रूट भी बदल दिए गए हैं जिससे ये खरखौदा व गन्नौर मार्ग से होकर जाएंगे. ईवीएम से मतगणना शुरू करने हेतु 14 टेबल लगाई गई हैं. इसके साथ ही, 438 मत बैलट पेपर के द्वारा डाले गए थे जिसका प्रयोग दिव्यांग व 80 साल से ऊपर के वृद्ध लोगों ने किया था.
Baroda Election Result 2020 : Live Updates
सोनीपत के एसडीएम विजय को मतगणना केंद्र (Baroda Election Result 2020) का ओवरऑल इंचार्ज व श्वेता सुहाग को हॉल के अंदर की निगरानी के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही, मतगणना केंद्र को तिहरी सुरक्षा के दायरे में रखा गया है, जहां पुलिस फोर्स व पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती के साथ क्षेत्र के इर्दगिर्द पुलिस के 6 नाके लगाए गए हैं.
आज के नतीजों में पहलवान योगेश्वर दत्त, इंदुराज नरवाल, जोगेंद्र मलिक के साथ 14 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा ख़ुलेगा. इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि भाग्य किसका साथ देता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!