HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी, मिला यह तोहफा

नई दिल्ली । न्यू फाइनेंशियल ईयर शुरू होने से पहले ही प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. पिछले दिनों एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर में वृद्धि के बाद आईसीआईसीआई बैंक द्वारा भी इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की गई है.

HDFC Bank

22 मार्च से प्रभावी हुए नए रेट

बैंक की तरफ से ब्याज दर (Interest Rate) में 5-10 बेसिस प्वाइंट्स का इजाफा क‍िया गया है. ब्‍याज दर में इजाफे का फायदा 2 से 5 करोड़ रुपये की जमा पूंजी पर म‍िलेगा. बैंक की तरफ से एक साल से 2 साल की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई गई हैं. बैंक ने बाकी एफडी की दर में बदलाव नहीं किया है.

यह भी पढ़े -  श्री माता वैष्णो देवी दरबार में नए साल से मिलेगी कई नई सुविधाएं, मां के दर्शन करना हो जाएगा आसान

फ‍िक्‍स ड‍िपॉज‍िट पर ये हैं नए रेट

एक साल से 389 दिन और 390 दिन से 15 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर 4.15 प्रत‍िशत का ब्‍याज म‍िलेगा. पहले इस टेन्‍योर के ल‍िए 4.05 फीसदी ब्‍याज म‍िलता था. इसी तरह 15 महीने से 18 महीने से कम की अवधि वाली एफडी पर 4.20 प्रत‍िशत का ब्याज म‍िलेगा. इस टेन्योर पर पहले 4.10 प्रत‍िशत का ब्याज म‍िलता था.

यह भी पढ़े -  दिल्ली के लोगों को जल्द मिलेगी 2 नए फ्लाईओवर की सौगात, कई इलाकों से खत्म होगा ट्रैफिक जाम का झंझट

2 साल से कम पर 4.30% का ब्याज

इसके अलावा बैंक की तरफ से 18 महीने से ज्‍यादा और 2 साल से कम की अवधि वाली एफडी पर ब्याज दर बढ़ाकर 4.30 प्रत‍िशत कर दी गई है. पहले यह 4.25 प्रतिशत था. ICICI बैंक ने बाकी टेन्‍योर वाली एफडी के रेट में क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया है.

लंबी अवधि की जमा पर ब्याज दर

ICICI बैंक 3 साल 1 दिन से 5 साल और 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल की अवधि तक की फ‍िक्‍स ड‍िपाज‍िट पर 4.6 प्रत‍िशत से ब्‍याज की पेशकश कर रहा है. इस बीच 271 दिन से एक साल से कम की एफडी पर ब्याज दर 3.70 प्रत‍िशत है. वहीं 185 दिन से 270 दिन के टेन्योर पर 3.6 प्रतिशत की ब्याज दर है. 91 से 184 दिन की अवधि पर ब्याज दर 3.35 प्रत‍िशत है. 61 दिन से 90 दिनों की अवधि वाली FD पर ब्याज दर 3 प्रतिशत है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit