जल्द खत्म होगी महंगे पेट्रोल और डीजल की टेंशन, वाहन चलाना हो जाएगा सस्ता

नई दिल्ली । सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को बड़ा बयान दिया और कहा कि टेक्नोलॉजी और ग्रीन फ्यूल में तेजी आ रही है,  जिस वजह से इलेक्ट्रिक ऑटो मोबाइल की लागत कम हो जाएगी. जिससे वे आने वाले 2 वर्षों में पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के बराबर आ जाएंगे.

nitin

जल्द वाहन चलाना हो जाएगा सस्ता 

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से 2022- 23 के लिए अनुदान की मांगों पर जवाब देते हुए गडकरी ने कहा कि कॉस्ट इफेक्टिव भारत में बनने वाले फ्यूल को अपनाने की आवश्यकता है. वहीं उन्होंने आशा व्यक्त की कि जल्द ही यह फ्यूल वास्तविकता बन जाएगा. ऐसा होने से जहां एक और प्रदूषण का स्तर कम होगा, वहीं दिल्ली के वातावरण की स्थिति भी सुधरेगी. गडकरी द्वारा सांसदों से परिवहन के लिए हाइड्रोजन तकनीक अपनाने का आग्रह किया गया. उन्हें अपने-अपने जिलों में सीवरेज के पानी से ग्रीन हाइड्रोजन बनाने के लिए पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही हाइड्रोजन सबसे सस्ते फ्यूल ऑप्शन के रूप में उपलब्ध होगा.

नितिन गडकरी ने कहा कि अधिकतम 2 सालों के अंदर इलेक्ट्रिक स्कूटर, कार, ऑटो रिक्शा की कीमत पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर, कार, ऑटो रिक्शा के समान होगी. लिथियम आयन बैटरी की कीमतें कम हो रही है. जिंक आयन, एलुमिनियम आयन, सोडियम आयन बैटरी की इस केमिस्ट्री को डेवलप किया जा रहा है. जहां एक और पेट्रोल के लिए आपको ₹100 खर्च करने पड़ रहे हैं, वहीं इलेक्ट्रिक वाहन पर आप केवल ₹10 ही खर्च करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit