चंडीगढ़ । हरियाणा कांग्रेस में एकता की कोशिशों के बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई ने एक नया कदम उठाने की तैयारी कर ली है. पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के सामने खुद को पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल की तरह गैर जाट नेता के तौर पर स्थापित करना चाहते हैं.इसके लिए कुलदीप बिश्नोई ने कभी अपने पिता पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के राजनीतिक गढ़ रहे करनाल को चुना है. इसके साथ ही पिता की राजनीतिक ताकत रहे जीटी रोड बेल्ट पर भी खास नजर है.आपको बता दें कि जीटी रोड बेल्ट अब बीजेपी का गढ़ है. यही वजह है कि कुलदीप 27 मार्च को सीएम सिटी करनाल में रैली करेंगे.मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल से विधायक हैं.
दरअसल, उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में कांग्रेस की हार के बावजूद आदमपुर विधायक और पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई जीटी रोड बेल्ट पर रैली करने जा रहे हैं. 27 मार्च को होने वाली इस रैली के लिए कुलदीप बिश्नोई ने कई कारणों से सीएम सिटी करनाल को चुना है. कुलदीप के पिता पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भजनलाल करनाल से सांसद रह चुके हैं.जीटी रोड बेल्ट के मुख्य जिले करनाल से अपने अभियान की शुरुआत करते हुए कुलदीप प्रदेश के हर जिले में जन जागरण रैलियां करेंगे.
बता दें कि कल राहुल गांधी के साथ बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी शैलजा, पार्टी के प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कई नेता मौजूद थे.बैठक में राहुल गांधी ने हरियाणा कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं से राय ली. हरियाणा में कांग्रेस की स्थिति को मजबूत करने के लिए राहुल गांधी ने हरियाणा कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की थी. आपको बता दें कि इस मुलाकात में हरियाणा कांग्रेस में बदलाव को लेकर संकेत मिल रहे हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!