प्यार में पागल प्रेमी ने चुना मौत का खौफनाक रास्ता, सुनकर कांप जाएगी रूह

फरीदाबाद । राष्ट्रीय राजधानी से सटे फरीदाबाद में एक लड़का एक लड़की के प्यार में इस कदर पागल हो गया था कि जब लड़की के परिजनों ने मिलने से रोक दिया तो उसने खुद की जिंदगी ही दांव पर लगा दी. उसने अपनी मौत का इतना दर्दनाक रास्ता चुना, जिसे सुनकर हर किसी की रूह कांप उठे. लड़का तीन दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ता रहा और इसके बाद उसकी मौत हो गई. इसके साथ ही उसकी लव स्टोरी का भी दर्दनाक अंत हो गया.

death

मृतक लड़का रोहित मूल रूप से नहरावली गांव का रहने वाला था. रोहित पिछले तीन साल से एक युवती से बेइंतहा प्यार करता था. फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल के बाहर विलाप कर रहे परिजनों ने बताया कि दोनों के बीच प्यार की खबर युवती के घर वालों को लग गई थी और रोहित को लगातार धमकियां मिल रही है. इसके साथ ही युवती के परिजनों द्वारा लगातार रोहित पर दबाव बनाया जा रहा था कि वह उनकी बेटी से मिलने की कोशिश न करें.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

परिजनों ने बताया कि रोहित को तरह-तरह की यातनाएं दी जा रही थी. रोहित को अपने प्यार से बिछड़ना बर्दाश्त नहीं हो रहा था और आखिरकार उसने खुद को जहर का इंजेक्शन लगा लिया. तीन दिन तक अस्पताल में चले उपचार के बाद आखिरकार उसकी सांसें टूट गई और वह मौत को प्यारा हो गया.

लड़की के परिजन लगातार बना रहे थे दबाव

परिजनों ने बताया कि एक बार रोहित पर लड़की के परिजनों ने हमला भी करवाया था. यहां हैरान कर देने वाली बात यह है कि बेहतर सुरक्षा का दम भरनेवाली हरियाणा पुलिस को इस पूरे मामले से अवगत कराया गया था लेकिन छायंसा थाना पुलिस की ओर से लड़की के परिजनों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, जिसके चलते तंग होकर रोहित ने जहर का इंजेक्शन लगा कर आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठा लिया.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

फिलहाल पुलिस ने लड़की के परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि यदि पुलिस द्वारा यह कार्रवाई समय रहते अमल में लाई जाती तो शायद उस लड़के की जान बच सकती थी. अब देखने वाली बात यह होगी कि आखिरकार कब तक मृतक रोहित को इंसाफ मिल पाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit