सीएम खट्टर- प्रदेश में 33 महिला थाने खोलकर महिलाओं से संबंधित अपराधों पर लगाया जा रहा अंकुश

चंडीगढ़ । हरियाणा में महिलाओं से संबंधित अपराधों में अंकुश लगाने के लिए हरियाणा सरकार ने 22 जिलों में महिला थाने खोले हैं.बता दे कि 22 जिलों में लगभग 33 महिला थाने खोले गए हैं. ताकि महिलाओं को अपनी समस्या सुनाने के लिए इधर-उधर भटकना ना पड़े, इसलिए मनोहर सरकार ने 33 महिला थाने 22 जिलों में खोले हुए हैं.

haryana cm

इस बारे में ट्वीट कर हरियाणा सरकार ने कहा है कि महिला सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हरियाणा सरकार, प्रदेश में 33 महिला थाने खोलकर महिलाओं से संबंधित अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

अगस्त 2015 को हुई थी महिला थानों की शुरुआत

अगस्त 2015 में हरियाणा में महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गई थी. उस समय राज्य के सभी 21 जिलों में महिला थाना खोलकर खट्टर सरकार ने रक्षा बंधन से एक दिन पहले महिलाओं को तोहफे दिए थे.इस पहल के साथ, हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया जिसके सभी जिलों में महिला पुलिस स्टेशन हैं. इस दौरान सीएम ने ऐलान किया था कि साइबर क्राइम को देखते हुए जल्द ही गुड़गांव में राज्य का पहला साइबर थाना खोला जाएगा. इससे साइबर क्राइम से निपटने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पंचकूला के मनसा देवी परिसर में महिला थाने का उद्घाटन कर इसकी शुरुआत की थी. तब महिलाओं की मौजूदगी में बड़े पैमाने पर थाने का उद्घाटन किया गया था.इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कई बार महिलाएं थाने में शिकायत दर्ज कराने से हिचकिचाती हैं और पुरुष पुलिसकर्मियों को अपनी समस्या नहीं बता पाती हैं. महिला थाना होने से अब न सिर्फ महिलाएं बिना किसी झिझक के एफआईआर करा सकेंगी, बल्कि घरेलू विवादों में भी उनकी काउंसलिंग की जाएगी.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

महिला थानों की स्थापना की जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक महिला पुलिस अधिकारी को दो टेलीफोन दिए जाएंगे. टेलीफोन नंबरों के अंत में महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 को विशेष रूप से शामिल किया गया. महिला शिकायतकर्ता के पास अपनी शिकायत नजदीकी पुलिस थाने या मुख्यालय महिला थाने में दर्ज कराने का विकल्प होगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक महिला थाने के लिए 126 नए वाहन उपलब्ध कराए गए, जिसमें एक बोलेरो, एक टवेरा, एक सूमो और तीन मोटरसाइकिल शामिल हैं. सभी 35 महिला पीसीआर को भी इन थानों से जोड़ा गया.

 

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit