हिसार । हरियाणा रोड़वेज कर्मचारियों ने 28 व 29 मार्च को हड़ताल पर जाने का फैसला कर लिया है. हरियाणा रोड़वेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के वरिष्ठ नेता दलबीर किरमारा, जयभगवान कादियान, दिनेश हुड्डा, सरबत पूनियां, विनोद शर्मा, जयवीर घणघस, प्रताप भनवाला, आजाद गिल ने प्रदेशभर के डिपूओ का दौरा करने के बाद बताया कि हरियाणा में 28-29 मार्च को रोड़वेज बसों का चक्का जाम किया जाएगा.
सांझा मोर्चा के सदस्यों ने कहा कि गठबंधन सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियां जगजाहिर हो चुकी है. कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ गुस्सा है और वे हड़ताल करने को लेकर उत्साहित हैं. कर्मचारी नेताओं का कहना है कि हरियाणा रोड़वेज में पहली बार निजीकरण के विरोध में विभाग को बचाने के लिए व अपनी मांगों को पूरा करने को लेकर विभाग की 10 यूनियनों की एतिहासिक व अभूतपूर्व एकता बनीं है.
सांझा मोर्चा के नेताओं ने कहा कि कुछ लोगों को हमारी एकता हजम नहीं हो रही है. एक तरफ तो यें लोग हड़ताल का समर्थन नहीं कर रहे हैं और दूसरी तरफ वही लोग अपने बयानों में सरकार द्वारा कर्मचारियों की लंबित मांगों को पूरा नहीं करने की दुहाई देते फिर रहे हैं. ऐसे लोगों से हमारा एक ही सवाल है कि हड़ताल व आंदोलन का बहिष्कार करने से मांगे पूरी होगी या सरकार के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने से. मोर्चे के नेताओ ने बाहरी संगठनों से भी हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया हैं ताकि सरकार तक मजबूती से कर्मचारियों की आवाज पहुंच सकें और सरकार गंभीरता से हमारी मांगों पर विचार करें.
सांझा मोर्चा के नेताओं ने कहा कि निजीकरण पर रोक लगाने, विभाग में 10 हजार सरकारी बसें शामिल करने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, खाली पदों पर पक्की भर्ती करने, परिचालक व लिपिक का वेतनमान 35400 करने,1992 से 2003 के बीच लगे कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने, 2016 भर्ती चालकों व कर्मशाला में कार्यरत कर्मचारियों को पक्का होने तक आंदोलन जारी रहेगा.
हरियाणा रोड़वेज सांझा मोर्चा के नेताओं ने कहा कि सरकार 2016 में भर्ती चालकों व कर्मशाला के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की बजाय हरियाणा कौशल रोजगार निगम के अधीन कर रही है, जिसका मोर्चा द्वारा खुलकर विरोध किया जाएगा. फिलहाल देखने वाली बात यह रहेगी कि रोड़वेज बसों के चक्का जाम से दो दिन तक लगातार आमजन को कितनी परेशानी झेलनी पड़ेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!