चंडीगढ़ । तेल कंपनियों ने आमजन पर फिर से महंगाई का बोझ डाला है. 6 दिनों में पांचवीं बार हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. हरियाणा में आज फिर पेट्रोल के भाव में 50 पैसे और डीजल के भाव में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है.
हरियाणा के कई जिलों में पेट्रोल का भाव 100 रुपए के पार चला गया है. प्रदेश के सिरसा जिलें में पेट्रोल का भाव सबसे अधिक है. यहां पेट्रोल का भाव 101.12 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं डीजल 92.34 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं भिवानी जिले में पेट्रोल 100.23 रुपए प्रति लीटर है तो डीजल 91.51 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. फतेहाबाद में पेट्रोल का भाव 100.37 रुपए प्रति लीटर है तो वहीं पंचकूला में पेट्रोल 100.21 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.
ऐसे चेक कर सकते हैं आज का भाव
पेट्रोल- डीजल का प्रतिदिन का भाव आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल का भाव जानने के लिए RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल का RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!