हरियाणा व दिल्ली एनसीआर में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने फिर जारी किया ऑरेंज अलर्ट

पिछले कुछ दिनों से गर्मी से परेशान दिल्ली व हरियाणा के लोगों को इससे राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि बुधवार को भी कहीं हल्की व कहीं मध्यम बारिश ने मौसम खुशनुमा बना दिया है. साथ ही वीरवार के लिए दिल्ली व हरियाणा में कहीं कहीं भारी बारिश की सम्भावना भी बताई जा रही है. पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा साथ ही पूरा दिन रुक- रुककर बारिश के आसार हैं. बुधवार को दिल्ली के गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, पलवल व गुरुग्राम में हल्की बारिश हुई परन्तु मौसम खुशगवार बना रहा क्योंकि गर्मी से बेहद परेशान लोगों को निजात मिली. हरियाणा में भी फरीदाबाद, पलवल, नूंह, मेवात, करनाल, सोनीपत, पानीपत, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी के इलाकों में मध्यम से बारिश के अनुमान हैं.

यह भी पढ़े -  New Rules: 1 दिसंबर से लागू हों जाएंगे TRAI से जुड़े नए नियम, OTP के लिए करना पड़ सकता है इंतजार

monsoon

कई परेशानियों का सबक बन सकती है अत्यधिक बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा व दिल्ली एनसीआर में जहां अगले 2 दिन भारी बारिश की संभावना है क्योंकि इसके चलते जलभराव जैसी समस्या आम हैं जो जनता के लिए काफी समस्याओं का कारण बनते हैं. इससे कई जगह दलदल, सड़क धँसने व जलमग्न होने से यातायात बाधित होने जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं. साथ ही रोडसाइड में पहले से सफाई न होने से वहाँ गन्दगी जमा होने से कई बीमारियों के पैदा होने का खतरा तो होता ही है.

यह भी पढ़े -  New Rules: 1 दिसंबर से लागू हों जाएंगे TRAI से जुड़े नए नियम, OTP के लिए करना पड़ सकता है इंतजार

साथ ही, कई जगह पेड़ टूटे होने से कुछ लोग अपनी जान से ही हाथ धो बैठते हैं. जिसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन को इन सबसे निपटने के लिए साफसफाई व अन्य सुरक्षात्मक कदम उठाने चाहिए. क्योंकि अभी दिल्ली में एक ऐसी ही घटना देखने को मिली थी जिससे मिंटो ब्रिज के नीचे पानी भरने से एक शख्स की मौत हो गयी थी तथा डीटीसी की बस भी जलमग्न हो गयी थी. खैर इन सबके बावजूद बारिश ने लोगों के जीवन मे उमंग भर दी है क्योंकि उमस भरी गर्मी से लोगों को निजात मिली है इसलिए मौसम के सुहाने मिजाज का लोग खूब लुत्फ़ उठा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit