हर घर में पाइप लाइन के जरिए पहुंचेगी रसोई गैस, सरकार ने पूरी की तैयारियां

नई दिल्ली । रसोई गैस को लेकर केंद्र सरकार अब बड़ी तैयारी में है. सरकार की तरफ से उज्जवल योजना के जरिए हर घर में एलपीजी पहुंचाई गई. इसके बाद अब सरकार देश में गैस पाइपलाइन का दायरा बढ़ाने की तैयारियों में लगा हुआ है. सोमवार को पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसके बारे में राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरी जानकारी दी.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

Gas Cylinder

रसोई गैस को लेकर सरकार की बड़ी योजना

उन्होंने कहा कि गैस पाइपलाइन के विस्तार के बाद भारत के 82% से अधिक भूमि और 98% आबादी को पाइपलाइन से रसोई गैस की सप्लाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए और इसके विस्तार कार्यों के लिए बोली प्रक्रिया 12 मई को शुरू होगी. बोली प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इसका बुनियादी ढांचे का खाका तैयार किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि 11 वे दौर की बोली के बाद 82% से अधिक भूमि क्षेत्र और 98% आबादी को रसोई गैस पाइपलाइन दे दी जा सकेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

साथ ही उन्होंने पहाड़ी इलाकों का जिक्र करते हुए बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र और जम्मू कश्मीर के कुछ दुर्गम इलाके गैस पाइपलाइन के दायरे में नहीं आएंगे. एलपीजी सिलेंडर की तुलना में पाइप के माध्यम से मिलने वाली रसोई गैस सस्ती और अधिक उपभोक्ता अनुकूल होगी. कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार ने उज्जवल योजना के लाभार्थियों को मुक्त एलपीजी सिलेंडर दिए. जिस वजह से आज गैस सिलेंडरों की संख्या बढ़कर 30 करोड़ हो गई है, जो साल 2014 में तकरीबन 14 करोड़ थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit