सीएम खट्टर ने चौधरी बिरेंदर सिंह के AAP में जाने की चर्चाओं को लेकर दिया ये जवाब

चंडीगढ़ । आम आदमी पार्टी में कौन-कौन दिग्गज शामिल होने वाले हैं, यह एक मिस्ट्री बनी हुई है. इसी मिस्ट्री में चौधरी बिरेंदर सिंह का नाम भी जुड़ा गया है. क्योंकि ऐसी अटकले लगाई जा रही है कि चौधरी बिरेंदर सिंह आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. जबसे शक्ति प्रदर्शन में चौधरी बिरेंदर सिंह आप नेता सुशील गुप्ता के साथ स्टेज पर दिखे हैं तभी से चर्चाओं का बाजार गर्म है.

haryana cm press conference

स्टेज पर शक्ति प्रदर्शन के दौरान आप नेता सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी में चौधरी बिरेंदर सिंह का स्वागत है.बस फिर क्या था तभी से हरियाणा की राजनीति में एकदम से भूचाल आ गया है. मीडिया में चौधरी बिरेंदर सिंह को आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने की बात की जा रही है. इसी बीच सीएम मनोहर लाल खट्टर ने चौधरी बिरेंदर सिंह के आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने को लेकर एक बात स्पष्ट कर दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पत्रकारों के इसी सवाल का जवाब देते हुए कहा कि चौधरी बिरेंदर सिंह हमारे पार्टी के एक अच्छे और वरिष्ठ नेता है.वह पार्टी में थे, हैं, और आगे भी रहेंगे. इस तरह पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने का फिलहाल किसी भी तरह का सवाल नहीं उठता है. यह बात केवल मीडिया में घूम रही है. इसमें किसी भी तरह की सच्चाई नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

बता दें कि अभय चौटाला ने तीसरा मोर्चा बनाने की बात कही है. इसके बाद से माहौल और ज्यादा गर्म हो चुका है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि चौधरी बिरेंदर सिंह सरकार के कामों से संतुष्ट नहीं है. यह कारण भी हो सकता है कि चौधरी बिरेंदर सिंह आम आदमी पार्टी में जाने की ओर इशारा कर रहे हैं. फिलहाल यह सभी तो क्यास लगाए जा रहे हैं. आने वाले दिनों में चौधरी बिरेंदर सिंह आम आदमी पार्टी में जाते हैं या नहीं, आने वाला वक्त ही बताएगा.इससे पहले कुछ भी कहना बिल्कुल ठीक नहीं होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit