चंडीगढ़ । पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी का हौसला बढ़ता ही जा रहा है. और अब आम आदमी पार्टी की नजर हरियाणा पर है. जहां 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगभग सभी राजनीतिक दल लग चुके हैं. जहां एक और कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से उभरने के लिए जद्दोजहद करती हुई नजर आ रही हैं. तो वहीं बीजेपी के भी मन में डर सताने लगा है. कि कहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की प्रचंड जीत का असर हरियाणा में तो नजर नहीं आएगा.
हरियाणा में झाड़ू चलने की तैयारी में AAP
आपको बता दें पंजाब विधानसभा चुनाव में जीतने से पहले हरियाणा में आम आदमी पार्टी के लिए काफी कम संभावनाएं नजर आ रही थी. लेकिन पंजाब में झाड़ू चलने के बाद हरियाणा में भी खुद ब खुद आम आदमी पार्टी ने जमीन तलाशने की कोशिश शुरू कर दी. ऐसे में हरियाणा में तेजी से सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. कई बड़े नेता आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. वही आम आदमी पार्टी भी हरियाणा में अपना झंडा गाड़ने के लिए पूरी तैयारी में नजर आ रही है.
कांग्रेस की क्या है स्थिति
हरियाणा में कांग्रेस की स्थिति की बात करें तो जिस प्रकार पंजाब में कांग्रेस गुटबाजी जारी थी उसी प्रकार हरियाणा में भी कांग्रेस गुटबाजी लगातार देखने को मिलती है. इसी का परिणाम है कि बीते 8 सालों में हरियाणा में कांग्रेस का संगठन तक नहीं बन पाया. पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के अलावा किरण चौधरी कुलदीप बिश्नोई कैप्टन अजय यादव और रणदीप सुरजेवाला सभी कांग्रेस नेता अलग-अलग मोर्चाबंदी करके सियासत करने में लगे हुए हैं ऐसे में इस खेमे बाजी का फायदा आम आदमी पार्टी को साफ तौर पर हो सकता है. क्योंकि सत्ता में काबिज बीजेपी को हराने के लिए जनता कांग्रेस पार्टी की खेमेबाजी में शामिल होने से बेहतर आम आदमी पार्टी की ओर जाना बेहतर समझेगी.
JJP की स्थिति
हरियाणा की राजनीति में JJP की बात करें तो चौटाला परिवार के बिखरने से इस पार्टी का उदय हुआ. फिलहाल यह पार्टी चुनाव में 10 सीटें हासिल कर भाजपा के साथ गठबंधन की सरकार में शामिल है. आपको बता दें सत्ता में आने के बाद हरियाणा की गठबंधन की सरकार को लेकर जनता के बीच खराब माहौल बना हुआ है.
बीजेपी भी भारी पड़ सकती है आप
हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में बनी भाजपा सरकार को शुरुआत से ही जनता के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कृषि कानून को लेकर यहां की जनता प्रदेश एवं केंद्र सरकार से काफी नाराज थी. ऐसे में यह देखना होगा कि 2024 तक इस स्थिति में सुधार आता है या फिर हरियाणा चुनाव के परिणाम में बदलाव होगा. हालांकि आम आदमी पार्टी को लेकर प्रदेश में कोई नकारात्मक पहलू नहीं है. ऐसे में AAP को फायदा होता नजर आ रहा है. वही आम आदमी पार्टी हरियाणा में गैर जाट समुदाय को अपना निशाना बना सकती हैं. बता दे गैर जाट समुदाय की ओर से भाजपा को भारी मात्रा में वोट प्राप्त होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!