हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से, नकल रोकने के लिए बनाई ये खास रणनीति

भिवानी । हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भिवानी 30 मार्च से कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं आयोजित करेगा. ये परीक्षाएं 24 अप्रैल तक जारी रहेंगी. इनका समय प्रतिदिन दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा. एक दिन 10वीं और एक दिन 12वीं की परीक्षा होगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर आधा घंटा पहले पहुंचना होगा.बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि हाई-टेक तकनीक के इस्तेमाल और 372 उडनदस्तों की छात्रों पर पैनी निगाहों से बोर्ड परीक्षाओं में नकल पर लगाम लगेगी.

HBSE

30 मार्च से प्रारम्भ होने वाली माध्यमिक एवं सीनियर माध्यमिक शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय वार्षिक परीक्षा-2022 को व्यवधानमुक्त एवं पारदर्शी बनाने के लिए प्रवेश पत्र पर क्यूआर कोड लगाया गया है. उम्मीदवार क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं और उम्मीदवार की फोटो और विवरण की जांच कर सकते हैं.इससे फर्जी उम्मीदवारों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़े -  गुरुग्राम यूनिवर्सिटी ने जारी की स्नातक कोर्सेज के लिए परीक्षा डेटशीट, 23 नवंबर से डाउनलोड कर सकते हैं E-Admit Card

372 फ्लाइंग स्क्वायड का गठन

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इन परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के प्रयोग को रोकने के लिए 372 उड़नदस्ता, लगातार 1547 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेगा. इनमें बोर्ड अध्यक्ष 01, बोर्ड उपाध्यक्ष 01, बोर्ड सचिव 01, संयुक्त सचिव 01, बोर्ड अध्यक्ष विशेष उड़न दस्ता 69 जिला एवं उपमंडल स्तर पर, बोर्ड उपाध्यक्ष विशेष उड़न दस्ता 22, बोर्ड सचिव विशेष उड़न दस्ता 22, जिला प्रश्न पेपर 22, अनुमंडल प्रश्न पत्र उड़न दस्ता 47, रैपिड एक्शन फोर्स दस्ता 21, एसटीएफ दस्ता 21, नियंत्रण कक्ष दस्ता 07 गठित किया गया है.जिला उपायुक्तों के लिए 22, अनुमंडल अधिकारियों के लिए 69, जिला शिक्षा अधिकारियों के लिए 22, उप सचिव संचालन के लिए 01, सहायक सचिव संचालन के लिए 01 और संग्रह केंद्र के लिए 22 उड़न दस्ते का भी गठन किया गया है, जो इस पर कड़ी नजर रखेंगे.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

परीक्षा दोपहर 12:30 बजे से 03.00 बजे तक चलेगी

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 12:30 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक रहेगा. उम्मीदवार को परीक्षा से 30 मिनट पहले यानी 12:00 बजे केंद्र पर पहुंचना होगा.अपरिहार्य परिस्थितियों में दोपहर 12:15 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी, जिसके बाद उम्मीदवारों का प्रवेश वर्जित होगा.उम्मीदवारों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि उनके आसपास कोई आपत्तिजनक सामग्री न हो.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान

यदि किसी परीक्षा केन्द्र पर आपत्तिजनक सामग्री प्रयोग में पायी जाती है तो उस स्थिति में अनुचित साधन के केस का मामला बनाया जायगा. इतनी किसी भी तरह की लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है.निरीक्षण के दौरान यदि किसी केंद्र के एक कमरे में एक ही समय में दो या दो से अधिक यूएमसी मामले दर्ज होते हैं तो उस स्थिति में संबंधित पर्यवेक्षक को कार्यमुक्त करना होता है.यदि किसी परीक्षा केंद्र पर किसी विषय की परीक्षा नकल के कारण निरस्त होती है तो निरस्त विषय की परीक्षा जिला मुख्यालय पर पुरानी पद्धति को अपनाते हुए कराई जाएगी अर्थात परीक्षा पूर्णत: सब्जेक्टिव होगी.यदि परीक्षा केन्द्र पर किसी उड़नदस्ते द्वारा प्रतिरूपण का मामला पकड़ा जाता है तो अभ्यर्थी के विरुद्ध केन्द्र अधीक्षक द्वारा प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit