नई दिल्ली । हाल ही के महीनों में आए कुछ आईपीओ ( IPO) इन्वेस्टर्स के लिए अच्छे साबित नहीं हुए. वही नए जमाने की टेक कंपनियों ने शेयर मार्केट में लिस्ट होने के बाद काफी निराशाजनक परफॉर्म किया. वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे शेयर भी मौजूद है जिन्हें मार्केट में आए हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और उनसे काफी बढ़िया रिटर्न मिल रहा है. आईटी कंपनी हैपिएस्ट माइंड का स्टॉक इन्हीं में से एक है.
इस आईपीओ में करें पैसा निवेश
इस स्टॉक ने लिस्टिंग के दिन ही इन्वेस्टर्स का पैसा डबल कर दिया. शुरुआत से लेकर अब तक इनमें 575 फीसदी की बढ़त हो चुकी है. इस कंपनी ने सितंबर 2020 में अपने आईपीओ को लांच किया था. तब इसकी कीमत 165 -166 रूपये प्रति शेयर थी. इस IPO कंपनी के जरिए कंपनी ने 702.02 करोड रुपए जुटाने का टारगेट सेट किया था. शेयर की बिक्री हाथों-हाथ हुई. 17 सितंबर 2020 को जब BSE और NSE पर लिस्ट हुआ तो इसमें 100 परसेंट से भी ज्यादा का बंपर प्रीमियम मिला. यह स्टॉक BSE पर 351 रूपये और NSE पर 350 रूपये के स्तर पर लिस्ट हुआ.
शुक्रवार को यह स्टॉक NSE पर 1,112 रुपए पर बंद हुआ. वहीं यदि इसकी प्राइस बैंड की तुलना की जाए तो यह मल्टीबैगर स्टॉक अब तक क़रीब 575 फ़ीसदी की बढ़त में है. वही दूसरे शब्दों में कहा जाए तो यदि किसी इन्वेस्टर को इस आईपीओ का एक लॉट भी मिला, तो वह आज लखपति बन चुका है. इसके एक लॉट की कीमत 14994 रूपये थी, जो आज बढ़कर 1 लाख रूपये से भी अधिक हो चुकी है. लिस्टिंग के बाद भी अगर किसी ने इसमें पैसे लगाए हैं तो वह आज 3 गुने से ज्यादा हो चुके हैं. बता दे कि एक समय यह स्टॉक 1422 रुपए तक पहुंच चुका था. पिछले छह महीनों के दौरान आईटी शेयरों में हो रही बिकवाली से इसके ऊपर भी प्रभाव पड़ा है. पिछले 6 महीने के दौरान इस स्टॉक की कीमत करीब 21 फ़ीसदी कम हुई है. वही पिछले महीने की बात की जाए तो इसमें बाजार से उलट करीब 15 फीसदी की उछाल दर्ज की गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!