नई दिल्ली : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हाइड्रोजन से चलने वाली कार पर बैठकर संसद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हाइड्रोजन ईंधन का भविष्य है. नितिन गडकरी ने कहा कि आत्मनिर्भर बनने के लिए हमने ग्रीन हाइड्रोजन को पेश किया है. जिसे पानी से उत्पन्न किया जाता है. यह कार पायलट प्रोजेक्ट के तहत तैयार की गई है. अब देश में ग्रीन हाइड्रोजन का निर्माण शुरू हो चुका है. इससे आयात पर अंकुश लगेगा और लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
बताने से पहले जनवरी में नितिन गडकरी ने कहा था कि वह दिल्ली की सड़कों में एक ऐसी कार में दिखाई देंगे. जिससे लोग हाइड्रोजन ईंधन का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित होंगे. ग्रीन हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन होगा. आपको बता दें यह कार जापान की टोयोटा कंपनी द्वारा निर्मित की गई है.
उन्नत ईंधन सेल इलेक्ट्रॉनिक वाहन टोयोटा मिराई
हाल ही में नितिन गडकरी ने इस महीने की शुरुआत में भारत का पहला हाइड्रोजन आधारित उन्नत ईंधन सेल इलेक्ट्रॉनिक वाहन टोयोटो मिराई लॉन्च किया था. टोयोटो मिराई बिना ईंधन भरे 845 मील की दूरी तय कर सकती हैं. इस रिकॉर्ड को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है.
प्रदूषण के स्तर को कम करने में होगी सहायक
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वैकल्पिक ईंधन के बारे में बात करते हुए कहा कि ग्रीन इंधन से इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमोबाइल की लागत में काफी कमी आएगी. जिससे आने वाले 2 सालों में पेट्रोल से चलने वाले वाहनों के बराबर ग्रीन ईंधन वाहन की कीमत आ जाएगी. वैकल्पिक ईंधन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रदूषण को नीचे लाने में काफी सहायक होंगे.
नितिन गडकरी ने कहा कि मैं अब कह सकता हूं कि अधिकतम 2 वर्ष के अंदर इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर, ऑटो, रिक्शा की कीमत पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर, कार, ऑटो, रिक्शा के बराबर होगी. लिथियम आयन बैट्री की कीमत में काफी कमी आ रही है. हम आयन एलुमिनियम, आयन सोडियम, आयन बैटरी रसायन को विकसित कर रहे हैं. ऐसे में यदि आप पेट्रोल से चलने वाले वाहन पर ₹100 खर्च कर रहे हैं. तो इलेक्ट्रॉनिक वाहन पर आप का महज ₹10 खर्चा आएगा.
क्या है ग्रीन हाइड्रोजन कार?
ग्रीन हाइड्रोजन को परंपरागत इन दिनों का एक विकल्प है. जिसे किसी भी वाहन में उपयोग किया जा सकता है. इसके माध्यम से लंबी यात्रा तय की जा सकती हैं. यह शून्य उत्सर्जित ईंधन है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!