Nikita Case: निकिता हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल करने के बाद पुलिस ने कोर्ट को लिखी चिठ्ठी

फरीदाबाद । जैसा कि सभी जानते हैं 26 अक्टूबर को निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना से लोगो में काफी आक्रोश था जिससे लोग सड़क पर उतर आये और सड़कें जाम कर दीं. वहीं इस घटना को लेकर हिंसा भी हुयी जिसमे 32 लोगों को गिरफ्तार भी किया है. सूत्रों के अनुसार इस हिंसा में राजनीतिक पार्टियों के शामिल होने की बात भी सामने आ रही है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

NIKITA

निकिता हत्याकांड की जाँच एसआईटी की टीम द्वारा की जा रही थी. जिसमे उन्होंने 700 पेज कि चार्जशीट बनाकर कोर्ट में दाखिल की. इस हत्याकांड का मामला बेहद संवेदनशील है ,और इस संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट को चिठ्ठी लिखी है. चिठ्ठी में कहा है कि इस केस की सुनवाई जल्द से जल्द फ़ास्ट ट्रैक पर होनी चाहिए क्योंकि एक महिला के विरुद्ध यह एक बहुत ही संगीन अपराध का मामला है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

इसमें ठीक कॉलेज के बाहर हत्याकांड को अंजाम दिया गया. इसके अलावा पुलिस ने यह भी लिखा की अपराधियों में डर पैदा करने और लोगों में विश्वास जगाने के लिए इस केस की सुनवाई फ़ास्ट ट्रैक पर होनी चाहिए. जिससे पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिल सके .

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit