Green और Pink लाइन को जोड़ने वाला दिल्ली मेट्रो का नया स्टेशन तैयार, जानिए आपको क्या होगा फायदा

नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है. लाखों लोगों के सफर को आसान बनाने वाली दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को एक और बड़ी सुविधा प्रदान की है जिससे यात्रियों को राहत प्रदान होगी. बता दें कि पंजाबी बाग में हाल्ट इंटरचेंज स्टेशन को यात्रियों के लिए खोल दिया गया है. इसका उद्घाटन डीएमआरसी के एमडी डॉ मंगू सिंह ने किया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

Delhi Metro

बता दें कि पंजाबी बाग पश्चिम स्टेशन पर ग्रीन और पिंक लाइन के बीच इंटरकनेक्टिविटी देने के लिए ग्रीन लाइन पर बने इंटरचेंज स्टेशन का उद्घाटन कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पहली बार डीएमआरसी ने एक स्टेशन बनाया है जो दो लाइनों को जोड़ता है.

यह प्लेटफॉर्म एक फुट ओवरब्रिज के साथ कनेक्ट हैं, जो प्लेटफॉर्म को पिंक लाइन के पंजाबी बाग वेस्ट मेट्रो स्टेशन से जोड़ता है, जिसकी लंबाई 212 मीटर है. वर्तमान में दोनों लाइनों के लिए कोई इंटरकनेक्टिविटी नहीं थी लेकिन अब इस स्टेशन के आने से बहादुरगढ़ और अन्य बाहरी दिल्ली क्षेत्रों मुंडका, नांगलोई से आने-जाने वाले यात्रियों को भी काफी फायदा पहुंचेगा. इस स्टेशन पर दो लिफ्ट भी लगाए गए हैं, जिसकी क्षमता 26 यात्रियों की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit