गुरुग्राम । दिल्ली एनसीआर में लगातार प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है. हवा जहरीली होती जा रही है. जिसे रोकने के लिए प्रदूषण विभाग द्वारा कई प्रयास किये जा रहे हैं. इसके बावजूद भी प्रदूषण से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही .
प्रदूषित हवा के कारण साँस और दिल के मरीजों को तकलीफ बढ़ने लगी है. वहीं अस्पतालों में लगातार आँखों में जलन साँस लेने में तकलीफ गले में खराश जुकाम आदि के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इनमे बच्चे और बूढ़े ज्यादा शामिल हैं. प्रदूषण और सर्दी का असर सबसे ज्यादा बच्चों और बूढ़े लोगों पर पड़ रहा है.
बाल रोग विशेषज्ञ के अनुसार नवजात शिशुओं में एलर्जी की समस्या देखने को मिल रही है. यह प्रदूषित हवा बच्चों के फेफड़ों को प्रभावित करती है. जिससे बच्चो में स्वसन संक्रमण होने का खतरा बना हुआ है. साथ ही साथ अस्थमा की भी शिकायत मिली है. इसके अलावा कई लोगों में आँखों में जलन होने की बात कही यह भी प्रदूषण की वजह से ही हो रहा है . एक तो मौसम बदल रहा है और उसके साथ प्रदूषण का बढ़ना एक खतरे की घंटी की तरह है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!