सिनेमा जगत | सोनी टी वी पर प्रसारित होने वाला शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ मतलब KBC में मंगलवार रात यानि की आज सिरसा का रहने वाला पुलकित सिंगल दिखाई देगा. 23 वर्षीय पुलकित सिंगल कीर्तिनगर की गली नंबर एक का रहता है. उसके पिता अशोक सिंगल सी ए है और मां नीतू सिंगल होम मेकर है. पुलकित सिंगल को के बी सी से पहले अक्टूबर 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने सम्मानित किया था. आज के समय में, पुलकित आइ आइ टी दिल्ली से पी एच डी की पढ़ाई कर रहे हैं.
आइ आइ टी दिल्ली से पी एच डी के छात्र हैं, पुलकित
पुलकित सिंगल के पिता अशोक सिंगल ने सूत्रों से बातचीत के दौरान कहा कि पुलकित ने वैज्ञानिक के रूप में इसरो में भी काम किया था लेकिन ,बाद में आइ आइ टी दिल्ली में पी एच डी में दाखिला होने के पश्चात् उसने नौकरी छोड़ दी थी. पुलकित का एक छोटा भाई अरविंद भी है, जो अब कैट की तैयारी कर रहा है. पुलकित ने दसवीं कक्षा तक सिरसा जिला में ही अपनी पढ़ाई की और बाद में गुरुग्राम से आगे की पढाई को जारी रखा था.
बीते 22 अक्टूबर को पुरी हुई थी, शूटिंग
पुलकित के पिता ने बातचीत के समय बताया कि पुलकित ने एक एप डाउनलोड की हुई थी, जिसमें उसने के बी सी से जुड़े सवालों के जवाब दिए थे. इसके पश्चात चेनल द्वारा उसके पास फोन आए और फ़िर आख़िर में उन्होने इंटरव्यू क्लीयर कर लिया. इंटरव्यू क्लीयर होने के बाद बीती 13 अक्टूबर को उन्हें चैनल के द्वारा मुंबई में बुलाया गया था. 22 अक्टूबर को वे पुलकित व अपनी पत्नी के साथ मुंबई पहुंच गए थे. जहां वह छह दिन रुके और शूटिंग को पूरा किया. इससे पहले सिरसा के रानियां क्षेत्र के गांव अमृतसर कलां निवासी कुलविंद्र सिंह कथूरिया भी कौन बनेगा करोड़पति शो में जा कर शो का हिस्सा बना चुके हैं. कुलविंद्र सिंह ने उस शो में 25 लाख रुपये जीत कर अपने नाम किए थे. अब उम्मीद की जा रही है कि पुलकित भी सिरसा का नाम रोशन करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!