नई दिल्ली।नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के पहले ही दिन यानि एक अप्रैल के ही दिन आमजन को महंगाई का जोरदार झटका लगा है. आज एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के रेट में सीधे 250 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. यह बढ़ोतरी 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर पर की गई है. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में अब 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 2253 रुपए हो गई है. हालांकि घरेलू गैस रसोई की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
कमर्शियल सिलेंडर महंगा होने का सीधा असर होटलों में खाना खाने वालों की जेब पर पड़ेगा. बता दें कि काफी समय बाद पेट्रोल-डीजल और एलपीजी उपभोक्ताओं को महंगाई का झटका लगना 22 मार्च से शुरू हुआ था,जब बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1 मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में रीफिल हो रहा था और 22 मार्च को कीमत घटकर 2003 रुपये हो गई थी लेकिन आज से दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर को रीफिल करवाने के लिए 2253 रुपये खर्च करने पड़ेंगे.
बता दें कि, सरकार ने वैश्विक स्तर पर ईंधन के दाम में आई तेजी के बीच प्राकृतिक गैस का दाम एक अप्रैल से बढ़ाकर दोगुना से अधिक कर दिया है. इस वृद्धि से सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दाम बढ़ सकते हैं. पिछले 10 दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में नौ बार बढ़ोतरी की गई है. वहीं एलपीजी की दरें भी 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ायी गयी हैं. गैस के दाम में ताजा वृद्धि से ईंधन की महंगाई दर बढ़ेगी.
सरकार हर छह महीने पर…एक अप्रैल और एक अक्टूबर…को दरें निर्धारित करती है. यह निर्धारण अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे अधिशेष गैस वाले देशों में जारी सालाना औसत कीमतों के आधार पर होता है. उद्योग से जुड़े सूत्रों के अनुसार गैस के दाम में वृद्धि से दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में सीएनजी और पीएनजी की दरें 10 से 15 प्रतिशत बढ़ सकती हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!