सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, इस तारीख से कार्यालयों में लगेगी बायोमेट्रिक हाजिरी

चंडीगढ़ । सरकारी कार्यालयों में देर-सवेर आने वाले अफसर- कर्मचारियों की मनमानी अब नहीं चलेगी और उन्हें समय पर ही आना पड़ेगा. बता दें कि कोरोना महामारी के चलते पिछले लगभग सवा दो साल से सरकारी कर्मचारियों की बायोमेट्रिक हाजिरी बंद थी, जिसे अब सरकार ने बहाल करने का फैसला लिया है. मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

OFFICE

अब सरकारी कार्यालयों में 5 अप्रैल से बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी लगेगी. कार्यालयों में बंद पड़ी बायोमेट्रिक मशीनों को अपडेट करने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि इससे पहले पांच मार्च 2020 को सरकार ने कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए सरकारी कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन के जरिये हाजिरी को बंद कर दिया था.

मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से जारी आदेशों में कहा गया है कि फिलहाल कोरोना से परिस्थितियों सामान्य हो चुकी है. अब बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी लगाते समय कोरोना संक्रमण का खतरा समाप्त हो गया है, इसलिए सरकार ने दोबारा से बायोमेट्रिक प्रणाली से हाजिरी लगाने का फैसला लिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit