साइबर सिटी गुरुग्राम को सीएम खट्टर ने दिया खास तोहफा, मिलेगी जाम से मुक्ति

गुरुग्राम । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज साइबर सिटी गुरुग्राम के दौरे पर पहुंचे और लोगों को करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हुड्डा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर एक अंडरपास और फ्लाईओवर के साथ फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन किया. इस परियोजना के पूरा होने से गुरुग्राम के लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी और उनका सफर आरामदायक हो जाएगा. गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की तरफ से इन परियोजनाओं को पूरा करवाया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के गुरुग्राम में 4 हजार कंपनियों पर लटकी एक्शन की तलवार, सामने आई ये बड़ी वजह

haryana cm press conference

पिछले काफी समय से लोग इसके निर्माण की मांग उठा रहे थे जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस पर संज्ञान लेते हुए इसके निर्माण के आदेश जारी किए थे. इन कार्यों के निर्माण पर 52 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत राशि खर्च हुई है. इससे मेट्रो स्टेशन के आसपास के क्षेत्र को ट्रेफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी. जिसके तहत 750 मीटर लंबाई का चार लेन का अंडरपास बनाने के अलावा, सिग्नेचर टॉवर व इफको चौक पर दो फुट ओवर ब्रिज बनाए गए हैं. इनके साथ मेट्रो स्टेशन के सामने एक फलाईओवर का निर्माण भी करवाया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदुषण से नहीं सुधरे हालात, अब 5 जिलों में बढ़ाई गई स्कूलों की छुट्टियां

इसके अलावा गुरूग्राम में सेक्टर- 111 से सेक्टर- 115 में रहने वाले लोगों को बेहत्तर पेयजल आपूर्ति का तोहफा देते हुए मुख्यमंत्री ने पेयजल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया है. इस जल आपूर्ति परियोजना पर 10 करोड़ 6 लाख रूपए की लागत राशि खर्च हुई है. इस परियोजना से सन 2031 तक की लगभग 93 हजार जनसंख्या को नहरी जल आपूर्ति का लाभ मिलेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के गुरुग्राम में 4 हजार कंपनियों पर लटकी एक्शन की तलवार, सामने आई ये बड़ी वजह

GMDA के अधिकारियों ने कहा है कि यह पेयजल आपूर्ति इतनी बेहतरीन होगी कि लोगों को पानी के शुद्धिकरण के लिए RO लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्मित विकास कार्यों का जायजा भी लिया और कहा कि हरियाणा को दुनिया से जोड़ने के काम में गुरुग्राम सेतू के रूप में भूमिका अदा कर रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit