Pan-Aadhar लिंक कराने की Last Date अगले साल तक बढ़ी, लेकिन ‘मुफ्त सेवा’ अब खत्म!

नई दिल्ली । अगर आपने अभी तक अपने Pan Card को Aadhar से लिंक नहीं करवाया है, तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी भरी है लेकिन उसके साथ थोड़ी मायूसी भरी भी है. सरकार ने इस काम की आखिरी तारीख को एक साल के लिए बढ़ा दिया है लेकिन अब ये सर्विस ‘मुफ्त’ में नहीं मिलेगी.

uwPPb1599625068

Pan- Aadhar Link के लिए एक और साल

आयकर विभाग (Income Tax Department) के लिए नीतियां बनाने वाली शीर्ष इकाई केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की आखिरी तारीख पूरे एक साल के लिए बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

CBDT द्वारा बुधवार देर शाम ज़ारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि करदाताओं की असुविधा को कम करने के लिए पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की समयावधि को 31 मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है. बता दें कि ये चौथी बार है जब सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख बढ़ाई है.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

काम करता रहेगा PAN

जिन लोगों का पैन कार्ड अभी तक आधार कार्ड से लिंक नहीं हो पाया है, CBDT की इस नई व्यवस्था के बाद 31 मार्च 2023 तक बिना किसी बाधा के काम करता रहेगा. इस तरह आयकर रिटर्न दाखिल करने से लेकर रिफंड पाने तक के लिए इसका इस्तेमाल पहले की तरह ही किया जा सकेगा.

अब लगेंगे इतने पैसे

अभी तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाना बिल्कुल मुफ्त था लेकिन अब ये मुफ्त सेवा बंद कर दी गई है. ऐसे में अगर कोई करदाता 1 अप्रैल 2022 से लेकर 30 जून 2022 के बीच अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करवाता है तो उसे 500 रुपए का शुल्क और उसके बाद 1,000 रुपए का शुल्क देना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit