चंडीगढ़ । मार्च में ही अधिक गर्मी पड़ने की वजह से हर कोई हक्का-बक्का है। मार्च महीने में गर्मी ने अपने कई सालों पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जो गर्मी अप्रैल-मई तक महसूस होनी चाहिए थी, वह गर्मी मार्च महीने में दिखने लगी है।जिससे मौसम विभाग भी अचंभव में है
हरियाणा में आने वाले दिनों में अब मौसम कैसा रहेगा? इसको लेकर चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (हिसार) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है। बता दें कि विभाग की ताजा जानकारी में गर्मी से किसी भी तरह की राहत मिलने की उम्मीद नहीं है जो कि लोगों के लिए हताशा की खबर है
मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा राज्य में पिछले 15 दिनों से लगातार दिन के तापमान में सामान्य से 5 से 7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जबकि रात्रि तापमान सामान्य के आसपास ही दर्ज हुआ है. मौसम विभाग ने तापमान के अधिक बढ़ने का कारण भी बताया है, पिछले कुछ दिनों से देख रहे हैं कि तापमान में भी वृद्धि हो रही है जिससे गर्मी बहुत अधिक पड़ रही है.
ये है कारण
मौसम विभाग का कहना है कि इसका मुख्य कारण मैदानी क्षेत्रों में कोई मौसमी सिस्टम का प्रभाव न होना तथा खुश्क व गर्म पश्चिमी हवायों का चलना है। यानि कि मैदानी भागों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होने की वजह से तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। अगर मैदानी भागों में किसी तरह का मौसमी बदलाव देखने को मिलता तो हो सकता है कि तापमान में कुछ कमी देखने को जरूर मिलती। फिलहाल इस तरह मौसमी बदलाव अभी बिल्कुल भी देखने को नहीं मिल रहा है।
एक हफ्ते तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने अपनी ताजा जानकारी में इस हफ्ते का अपना पूर्वानुमान बताया है। मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में मौसम 6 अपैल तक गर्म व खुश्क बने रहने की संभावना है। इस दौरान बीच बीच में पश्चिमी गर्म व खुश्क हवाएं चलने की सम्भावना है, जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी। परन्तु रात्रि तापमान सामान्य के आसपास ही बने रहने की संभावना है।
राहत की उम्मीद नहीं
देखा जाए तो मौसम विभाग की ताजा जानकारी में हमें बिल्कुल भी राहत मिलते नहीं दिख रहा है। बकायदा गर्मी पड़ने की संभावना मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। यानी कि तापमान के बढ़ने की वजह से गर्मी का और अधिक कहर देखने को मिलेगा।
क्यों हो रही है वक्त से पहले गर्मी
कृषि के जानकारों के मुताबिक जिस साल ठंड बहुत अधिक पड़ती है। उस साल गर्मी भी बहुत अधिक पड़ने की संभावना होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ठंड के मौसम में जितना ठंड ने हमें ठिठूरने के लिए विवश किया उतना गर्मी भी कहर दिखाएगी।
पश्चिमी विक्षोभ भी है कारण
साथ ही वक्त से पहले ही कई पश्चिमी विश्वोभ लगातार मौसम को प्रभावित करते नजर आ रहे थे। जानकारों की माने तो 1 महीने में लगभग दो से तीन पश्चिमी विक्षोभ ही आते हैं। मगर इस बार 1 महीने में संख्या डबल थी। जिस वजह से मौसमी प्रभाव अधिक देखने को मिला है। अब पश्चिमी विश्वोभ नही दस्तक दे रहे हैं। जिसके कारण मौसम में भी बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। अगर पश्चिमी विक्षोभ दोबारा से दस्तक देते हैं तो मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और तापमान में भी गिरावट जरूर दिखेगी। मगर पश्चिमी विश्वोभ का काफी दूर-दूर तक कोई अता पता नहीं है
बारिश की कितनी संभावना है
ऐसे टाइम में जब गर्मी बहुत अधिक पड़ रही है। उस वक्त तमाम लोग बारिश की संभावना को देखते रहते हैं। हम देखते हैं कि लोग अपने मोबाइल फोन में आने वाले दिनों का वेदर चेक करते रहते हैं ताकि यह पता लग सके कि बारिश कब होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल अगले हफ्ते तक किसी भी तरह की बारिश पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने अपने इस ताजा पूर्वानुमान में नहीं जताया है। यानी कि आने वाले दिनों में गर्मी की मार सभी को पड़ने वाली है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!