मॉडल संस्कृति स्कूल: 5 अप्रैल से दाखिला प्रक्रिया शुरू, जानें- फीस व पूरी प्रक्रिया

पंचकूला । हरियाणा के 138 सरकारी मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक और प्राइमरी स्कूलों में दाखिला प्रक्रिया को लेकर सेकेंडरी शिक्षा महानिदेशक ने विस्तृत निर्देश जारी कर दिए हैं. इन स्कूलों में 5 अप्रैल से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी. इन स्कूलों में 1.80 लाख वार्षिक सालाना आय वाले परिवारों के बच्चों को 20% आरक्षण जबकि 1.80 से 2.40 लाख सालाना आय वाले परिवारों के बच्चों के लिए 10% सीटें आरक्षित की गई है.

school corona news

दाखिला फार्म निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा. 25 अप्रैल तक अभिभावकों को स्कूल मुखियाओं के पास फार्म जमा कराने होंगे. 26 अप्रैल को ड्रा प्रकिया होगी और 1 मई को एडमिशन होंगे. सीटें खाली रहने की सूरत में दो मई से एडमिशन का दूसरा चरण शुरू होगा. शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत SC-BC-A, B व दिव्यांग बच्चों के लिए 25% सीटें आरक्षित की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नेता प्रतिपक्ष पर कांग्रेस का रुख साफ, हुड्डा के बजाए इस नेता को मिल सकती है जिम्मेदारी

ये रहेगी दाखिला फीस

• पहली से पांचवीं कक्षा तक एकमुश्त दाखिला राशि- 500 रुपए

• छठी से बारहवीं कक्षा तक- 1000 रुपए

मासिक फीस

• पहली से तीसरी कक्षा- 200 रुपए

• चौथी- पांचवीं- 250 रुपए

• छठी से आठवीं कक्षा तक- 300 रुपए

• नौवीं- दसवीं कक्षा- 400 रुपए

• 11 वीं व 12 वीं कक्षा- 500 रुपए

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, गौ सेवा बजट बढ़ाकर किया 400 करोड़; गाय पालने पर दी जाएगी 30 हजार की राशि

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा का आकार भी निर्धारित कर लिया गया है. पहली से पांचवीं कक्षा तक प्रति सेक्शन अधिकतम 30 छात्र होंगे. छठी से आठवीं में प्रति सेक्शन इनकी अधिकतम संख्या 35 और नौवीं से 12 वीं में हर सेक्शन में अधिकतम 40 छात्र होंगे.

सेकेंडरी शिक्षा महानिदेशक की ओर से मिली जानकारी अनुसार, पहली, छठी, नौवीं और 11 वीं कक्षा में केवल इंग्लिश मीडियम में नए एडमिशन होंगे. अन्य कक्षाओं में सीटें खाली होने पर एडमिशन दिया जाएगा. दस्तावेजों की कमी के आधार पर किसी भी छात्र को एडमिशन से वंचित नहीं रखा जाएगा. ऐसे छात्रों को अस्थाई एडमिशन देकर दस्तावेज जमा कराने के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा. आरक्षित सीटें खाली रह जाती है तो उन सीटों पर सामान्य वर्ग के छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit