बिजली विभाग का बड़ा फैसला, ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम इतने बजे तक बंद रहेगी बिजली सप्लाई

चंडीगढ़ । किसानों के खेतों में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. बता दें कि इस मौसम में अक्सर विभिन्न जगहों से शार्ट सर्किट के चलते गेहूं की फसल में आग लगने की कई घटनाएं सामने आती है जिसके चलते बिजली विभाग ने सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बिजली बंद करने का निर्णय लिया है. सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार बिजली विभाग ने इस बात पर अमल जताते हुए यह कदम उठाया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

Electricity Board

इसके साथ ही बिजली विभाग ने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि अगर किसी किसान के खेत में ट्रांसफार्मर लगा है तो टांसफार्मर के नीचे व साथ लगते कुछ एरिया को खाली कर दिया जाएं ताकि शार्ट सर्किट होने की स्थिति में आग न भड़के. बता दें कि गेहूं के पूरे सीजन में सभी ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

बिजली विभाग के एक्सईएन ने बताया कि खेतों में गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी हैं और ऐसे सीजन में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से खेतों में आगजनी की घटनाएं सामने आती रहती है. इसलिए विभाग द्वारा बिजली सप्लाई बंद करने का फैसला लिया गया है ताकि गेहूं की फसल को आग लगने से बचाया जा सके. उन्होंने बताया कि शार्ट सर्किट की वजह से एक खेत में लगी आग दूर तक लंबे एरिया को अपनी चपेट में ले लेती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit