नई दिल्ली । दुनिया भर में प्रदूषण का खतरा बढ़ता जा रहा है जिस वजह से अब जीवाश्म ईंधन की जगह स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी वजह से अब अमीर देशों में भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जहां एक और तो इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलाने से पर्यावरण प्रदूषित नहीं होता, दूसरी ओर इसे चलाने में भी काफी कम लागत आती है. वहीं भारत में अभी भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत काफी ज्यादा है, जिस वजह से आम आदमी इन्हें नहीं खरीद पाता.
इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर नितिन गडकरी ने दिया बड़ा बयान
इसी पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों को भरोसा दिलाया कि आने वाले 2 सालों के अंदर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत पेट्रोल व डीजल की गाड़ियों के समान होगी. बता दे कि नितिन गडकरी ने संसद में कहा कि मैं सभी सदस्यों को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आने वाले 2 साल के अंदर देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत वही होगी, जो आज पेट्रोल व्हीकल की है. उन्होंने कहा कि चाहे टू व्हीलर हो या थ्री व्हीलर ओ या फिर फोर व्हीलर सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत आगे आने वाले दो सालों मे कम होंगी.
इसके बाद ही परिवहन में देश की दिशा बदलेगी. लोकसभा में स्पीकर ओम बिडला द्वारा संसद परिसर में चार्जिंग स्टेशन के अनुरोध पर गडकरी ने कहा जल्द ही सभी चार्जिंग स्टेशन तैयार हो जाएंगे, इसके बाद सांसद भी इलेक्ट्रिक व्हीकल का इस्तेमाल कर सकेंगे. सरकारी परिसरों में चार्जिंग स्टेशन बनाए जा रहे हैं. वहीं बिजली मंत्रालय ने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है. बुधवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी हाइड्रोजन से चलने वाली कार से ही संसद पहुंचे. बता दें कि यह कार जापान की टोयोटा कंपनी ने बनाई है, इसमें हाइड्रोजन ईंधन फरीदाबाद के तेल पंप से भरा गया था. इस गाड़ी से संसद भवन पहुंचने के बाद नितिन गडकरी ने कहा कि हाइड्रोजन भविष्य का ईधन है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!