चंडीगढ़ । देश के कई हिस्सों में मौसम में गर्माहट बढ़ने से तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है और लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी से सटे हरियाणा में भी पिछले कुछ दिनों से गर्म हवाएं चल रही है. जिसके चलते प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. आईएमडी (IMD) की ओर से मिली जानकारी अनुसार आने वाले दिनों में हरियाणा में लू का प्रकोप देखने को मिलेगा जिसके चलते सभी जगहों पर तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी और लोगों को गर्मी से खासी दिक्कत झेलनी पड़ सकती है.
बता दें कि प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन के कारण भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान में बढ़ोत्तरी हो चुकी है. हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर , राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत कई राज्य गर्म हवाएं चल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाली 6 अप्रैल तक हरियाणा में शुष्कता बनी रहेगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 22 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बना रहेगा,जिस वजह से आने वाले सप्ताह में लोगों को दिन और रात दोनों ही समय गर्मी से जूझना पड़ सकता है.
हरियाणा के पश्चिमी- दक्षिणी व दक्षिणी- पूर्वी जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़, गुरुग्राम, पलवल, फरीदाबाद, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक व जींद में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि प्रदेश में अधिकतर जिलों में आने वाले दिनों में तापमान सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रह सकता है.
वहीं शुक्रवार की बात करें तो राज्य के अधिकतर स्थानों पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री से 42.8 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है. नारनौल में जहा अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं महेन्द्रगढ़ में 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में इन दिनों 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवाएं चल रही है जिसके चलते प्रदेश में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!