प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने बताया कि सरकार इस बार धान खरीद में किसानों को हर प्रकार की परेशानी से बचाने के लिए पूरी तैयारी कर रही है. इस बार किसानों को धान की फसल बेचने के लिए दूर नहीं भागना पड़ेगा अपितु उन्हें अपने नजदीक फसल बिक्री केंद्र में ही यह सुविधा मुहैया करवाई जाएगी, जिसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है.
उन्होंने बताया कि इस बार धान खरीद के लिए 3 गुणा यानी 600 खरीद केंद्र बनाए जा रहे हैं व साथ ही इनको तोलने में प्रयोग आने वाले धर्मकांटों की उपयुक्त जांच के आदेश भी विभाग को दे दिये गए हैं. इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सभी मंडियों का दौरा करें तथा इन कांटों की जाँच करें. साथ ही, कहीं भी गड़बड़ी पाए जाने पर तुरंत कार्यवाही के आदेश भी हैं.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए जहां किसानों को पास ही फसल बिक्री की सुविधा मिलेगी वहीं सरकार उन्हें उनकी फसल का उपयुक्त भाव एवं पूरा माप भी देने का वादा सुनिश्चित करने हेतु प्रतिबद्ध है. जानकारी के मुताबिक 1 अक्टूबर से धान फसल की खरीद शुरू होगी. दुष्यंत चौटाला ने सीजन 2020-21 के लिए धान एवं बाजरा की खरीद की तैयारियों के लिए हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए हुए इन निर्देशों के बारे में बताया.
बैठक में खाद्य, नागरिक एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री चौटाला के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास, निदेशक चन्द्रशेखर खरे व हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की मुख्य प्रशासक सुमेधा कटारिया व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. वहीं दूसरी तरफ किसानों को भी इस बार पास में बिक्री की सुविधा व फसल का सही तौल व उचित भाव की खबर मिलने से राहत मिली है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!