इन मांगों को लेकर खटकड़ टोल किसानों ने करवाया फ्री, 5 अप्रैल को दुष्यंत चौटाला की रैली का भी होगा विरोध

जींद।कृषि कानूनों को लेकर एक साल तक किसानों का जबरदस्त विरोध झेलने वाली प्रदेश की गठबंधन सरकार की फिर से मुश्किलें बढ़ने वाली है. जींद के खटकड़ टोल प्लाजा पर खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. इस दौरान विभिन्न मुद्दों को लेकर किसान नेताओं ने अपने-अपने विचार रखें और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जो गठबंधन सरकार की परेशानी बढ़ा सकते हैं.

TOLL

बैठक में फैसला लिया गया है कि खराब हुई फसलों की मुआवजा राशि जारी नहीं होने के चलते 5 अप्रैल को नारनौंद में होने वाली उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की रैली का विरोध किया जाएगा. इसके साथ ही 3 अप्रैल से खटकड़ टोल धरना कमेटी टोल प्लाजा को वाहनों के लिए फ्री करवाएंगी. बता दें कि अलेवा ब्लॉक सहित जुलाना, उचाना ब्लॉक के कुछ गांवों के किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा न मिलने पर 2 अप्रैल के बाद टोल वाहनों के लिए फ्री करवाने का ऐलान टोल धरना कमेटी ने किया था.

सतबीर पहलवान ने बताया कि मुआवजा राशि जारी करने को लेकर प्रशासन बार-बार किसानों को गुमराह कर रहा है. प्रशासन मुआवजा राशि जारी करने को लेकर कई बार समय दे चुका है लेकिन 1 अप्रैल तक मुआवजा राशि का इंतजार करने के बाद किसानों द्वारा लिए गए फैसले के मुताबिक 3 अप्रैल से खटकड़ टोल प्लाजा को वाहनों के लिए फ्री करवाया जाएगा.

टीमों की ड्यूटी लगाई गई है

बारह खाप प्रधान राजकुमार राखीगढ़ी ने बताया कि जिस सहयोग की हमने उम्मीद जताई थी, उससे कई गुना ज्यादा सहयोग हमें किसानों का मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को नारनौंद में होने वाली डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की रैली का हर हाल में विरोध किया जाएगा. इसको लेकर नारनौंद के चारों तरफ नाके लगाएं जाएंगे. शरारती तत्वों द्वारा किसानों के नाम पर कोई गलत हरकत न हो पाएं, इसके लिए टीमें बनाकर ड्यूटी लगा दी गई है. किसी भी अप्रिय घटना की सूरत में किसान नेताओं के मोबाइल नंबर जारी कर दिए गए हैं ताकि व्यवस्था न बिगड़ने पाएं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit