सीएम खट्टर बोले- हरियाणा की जनता से माफी मांगे भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल, जानें क्या हैं मामला

चंडीगढ़ । चंडीगढ़ पर अपने हक को लेकर हरियाणा और पंजाब फिर से आमने-सामने आ गए हैं. बता दें कि हाल ही में पंजाब की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार ने एक दिन का विशेष विधानसभा सत्र बुलाकर चंडीगढ़ को पंजाब को सौंपने का प्रस्ताव पारित कर दिया है. इस मुद्दे को लेकर हरियाणा में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इस मुद्दे को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस की.

Webp.net compress image 11

सीएम मनोहर लाल ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार के इस फैसले की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है. लोकतंत्र की एक व्यवस्था होती है लेकिन पंजाब सरकार ने एकतरफा फैसला लिया है. इस तरह के फैसलों का लोकतंत्र में कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान Cm (Bhagwant Mann) और अरविंद केजरीवाल (Cm Arvind Kejriwal) को हरियाणा के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि राजधानी चंडीगढ़ पर दोनों राज्यों का बराबर का हक है. ऐसे प्रस्ताव पास करने से किसी को हक नहीं मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि हमारे पास कई मुद्दे हैं जिन पर दोनों राज्यों को आपस में बातचीत करनी चाहिए.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि बातचीत से ही सभी समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो अरविंद केजरीवाल से जवाब चाहते हैं कि एक तरफ हरियाणा के हिस्से का पानी पंजाब में रोक कर रखा हुआ है, वहीं दिल्ली में पानी मांगते हैं. इस पर केजरीवाल अपनी स्थिति स्पष्ट करें. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ से पहले सतलुज-यमुना लिंक नहर (एसवाईएल) दोनों राज्यों के बीच एक बड़ा मुद्दा है, इसे सुलझाने के लिए बातचीत होनी चाहिए.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

बता दें कि केंद्र शासित प्रदेश के कर्मचारियों पर केंद्रीय सेवा नियमों के लागू होने से  नाराज पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुला लिया था. इस सत्र के दौरान सीएम भगवंत मान ने चंडीगढ़ को पंजाब में शामिल करने का प्रस्ताव पेश किया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit