ऑनलाइन जमा करे LIC का प्रीमियम, रजिस्टर्ड यूजर्स इस प्रकार करें भुगतान

नई दिल्ली । तेजी से बदल रहे जमाने में अब अधिकतर चीजें डिजिटल हो गई है. चाहे वह बिजली का बिल हो या क्रेडिट कार्ड का पेमेंट, एलआईसी का प्रीमियम अब हमें भरने के लिए उनके ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं है. ऑनलाइन तरीके से घर बैठे ही आसानी से यह बिल भरे जा सकते हैं.

LIC

भारतीय जीवन बीमा निगम ने अपने कुछ पॉलिसी धारकों को प्रीमियम का भुगतान करने के लिए कुछ ऑनलाइन ऑप्शन उपलब्ध करवाए हैं. बता दें कि एलआईसी की वेबसाइट के अलावा भी कई ऐसे पेमेंट एप्स है जो एलआईसी प्रीमियम जमा कराने में आपकी सहायता कर सकते हैं. जिनके जरिए आप घर बैठे ही पॉलिसी प्रीमियम का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. यदि आप सीधा एलआईसी की वेबसाइट से प्रीमियम जमा कराना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको www.licindia.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको यहां पर डायरेक्ट पे लिखा हुआ दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप बिना लॉग-इन किए हुए भी प्रीमियम चुका सकते हैं. वही एक दूसरा पेज ओपन होगा, जहां आपको प्लीज सिलेक्ट प्रीमियम पेमेंट लिखा हुआ मिलेगा. इस पर क्लिक करके आपको प्रोसीड बटन दबाना होगा.

यह भी पढ़े -  दिल्ली विस चुनाव के लिए AAP ने घोषित किए 11 प्रत्याशी, बीजेपी- कांग्रेस छोड़कर आए नेताओं को प्राथमिकता

इस प्रकार करें रजिस्टर्ड यूजर्स प्रीमियम का भुगतान

इसके अलावा रजिस्टर्ड यूजर को सबसे पहले एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. यहां ग्राहक पोर्टल के माध्यम प्रीमियम से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी. इन सभी डिटेल्स के बाद आपको साइन इन करना होगा. फिर अगले पेज पर सेल्फ (पॉलिसीज ऑप्शन) पर क्लिक करना होगा. यहां आपको एलआईसी रिन्यूअल की तारीख दिखाई देगी, यदि आपकी पेमेंट बाकी है तो ही आपको यह तारीख दिखाई देगी. इसके बाद आप पे प्रीमियम का ऑप्शन चुनकर अपनी पॉलिसी जमा कर सकते हैं.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

चेक करें स्टेटस

  • अपनी पॉलिसी की स्थिति जानने के लिए एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर विजिट करें.
  • यहां आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है.
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए वेबसाइट लिंक https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#Register पर जाएं.
  • यहां आप अपना नाम, पॉलिसी नंबर और जन्मतिथि डालें.
  • एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने पर आप कभी भी अपना एलआईसी अकाउंट खोलकर स्टेटस जांच सकते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit