चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार प्रदेश में भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है. इसी दिशा में प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किए हैं कि सभी सरकारी कार्यालय परिसरों में टोल- फ्री नंबर 1800 180 2022 और चार अंकों के 1064 नंबर प्रदर्शित करने के लिए कहा गया है. यह दोनों नंबर वर्तमान में भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए राज्य सतर्कता ब्यूरो मुख्यालय, पंचकूला में संचालित है.
इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उपरोक्त हेल्पलाइन नंबर लंबे समय से संचालित है लेकिन सरकारी कार्यालयों में इन नंबरों को ठीक ढंग से प्रदर्शित नहीं किया जा रहा था. जिसके चलते आमजन को इसकी जानकारी का अभाव था और उसे सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के बारे में राज्य सतर्कता ब्यूरो के पास शिकायत दर्ज कराने में मुश्किलों से जूझना पड़ता था.
इस संबंध में जारी पत्र में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलों, निगमों के प्रमुख, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों और विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रारों से अनुरोध किया गया है कि वे इन नंबरों को अपने कार्यालयों में प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित करें ताकि आमजन बिना किसी कठिनाई के भ्रष्टाचार संबंधी अपनी शिकायत सतर्कता ब्यूरो, हरियाणा में दर्ज करा सके.
उन्होंने कहा कि लोगों को टोल फ्री नंबर की जानकारी होगी तो वे बेझिझक भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकेंगे. आमजन का सहयोग और उसके उपर से सरकार की सख्ती से ही सरकारी कामकाज में होने वाले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल की जा सकेगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!