गर्मियों में अपने घर लगवाए यह शानदार AC, इसे चलाने के लिए नहीं है बिजली की आवश्यकता

टेक डेस्क | गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है, अब गर्मी भी अपने चरम पर पहुंचने लगी है. इस मौसम में गर्मी से पूरी तरह राहत सिर्फ एसी ही दे सकता है. जहां इस मौसम में कूलर और पंखे फेल हो जाते हैं और एसी ही काम आता है. वहीं कई लोगों को लगता है कि एसी  खरीदना जी का जंजाल है. पहले तो एसी खरीदने के लिए इतने पैसे दो और फिर इतना ही बिजली का बिल भरो.

coller

गर्मियों से बचने के लिए लगवाए यह AC 

आज हम आपको इस खबर के जरिए ऐसी तरकीब बताएंगे जिससे आप एसी भी खरीद लेंगे और आप का बिजली बिल भी नहीं आएगा, चाहे आप कितना भी एसी चला ले. भारतीय बाजारों में पिछले काफी समय से सोलर एसी आ चुके हैं. बता दें कि यह एसी बिजली से नहीं सोलर पावर से चलते हैं. यह प्लेट सूरज से एनर्जी लेते हैं और फिर एसी चलाने में मदद करते हैं. इनकी बैटरी सूरज की रोशनी से ही चार्ज होती है. वही देखा जाए तो सोलर एसी की कीमत नॉर्मल एसी से कहीं ज्यादा होती है,  लेकिन यदि आप एक बार इस में इन्वेस्ट कर लेते हैं तो आपको जिंदगी में कभी भी बिजली का बिल नहीं देना होता.

जानिये Sinfin 1.5 ton solar PCU Split inverter AC के बारे मे

यह 1.5 टन का एसी कूलिंग के लिए ऑटोमैटिक एडजस्ट हो जाता है. इसे सौर ऊर्जा और बिजली ग्रिड दोनों पर काम करने के लिए डिजाइन किया गया. इसकी क्षमता बहुत कम वाट की है. अन्य एसी की तुलना में यह बिजली की खपत कम करता है. इस पर 1 साल की कंप्लीट प्रोडक्ट वारंटी दी जाती है, वही 5 साल की PCB मेन बोर्ड वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर पर वारंट दी जा रही है. इसकी कीमत महज 49, 999 रूपये है.

जानिये Split Metallic Teramax Solar AC के बारे मे

इसकी कैपेसिटी 2 टन की है,  इसकी पावर पैनल 300 W, 325 W है. वही इसकी कीमत की बात की जाए तो यह Ac 65000 रूपये में आता है. ग्रिड सिस्टम के साथ 100%  की सेविंग होगी और इसके साथ 2 साल की गारंटी दी जा रही है. यह एसी खुद को मौसम की स्थिति के अनुसार जस्ट कर लेता है.

Apna plastic fiber sway20 Solar Ac

यह सोलर एसी 2 टन कैपेसिटी के साथ आता है. इस एसी मे 48/220 वोल्टेज दी गई है. यह एक प्लास्टिक फाइबर स्प्लिट एसी है इसकी कीमत 52135 रूपये है. यह 80 परसेंट तक बिजली की सेविंग करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit