कैथल: SBI बैंक के गॉर्ड की बन्दुक से चली गोली, मौत

कैथल । हरियाणा के कैथल जिले में एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है .दरअसल जिले के करनाल रोड पर स्थित स्टेट बैंक (SBI)  में खुद की सर्विस रिवाल्वर से गोली चलने से ही एक सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई है., पुलिस के मुताबिक सर्विस रिवाल्वर से गोली उसकी ढोडी पर लगी जिससे जख्मी होकर गार्ड ने मौके पर ही दम तोड़ दिया .

POLICE CHECKING AFTER CRIME

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना लोगों ने गोली की आवाज सुनकर पुलिस को दी क्योंकि तब तक केवल बैंक में सुरक्षाकर्मी ही पहुंचा था व अन्य स्टाफ अभी आया नहीं था . क्षेत्रीय थाना एसएचओ बलजिंदर सिंह ने बताया कि परिवार वालों के मुताबिक न तो सिक्योरिटी गार्ड को किसी प्रकार का मानसिक तनाव था, ना उनकी किसी से कोई रंजिश थी एवं न ही कोई पारिवारिक कलह थी जिसके चलते यह आत्महत्या का मामला नजर न आकर प्रथमदृष्टया केवल हादसा लग रहा है. शव की पहचान कैथल जिले के कोटडा गांव के निवासी बलिंदर सिंह के रूप में हुई है.  जिनकी उम्र 55 वर्ष है .

पुलिस के मुताबिक बलिंदर सिंह पिछले कई महीनों से बैंक में ही ड्यूटी दे रहा था जो कि एक्स सर्विसमैन था व बलिंदर का परिवार पास ही में नेहरू गार्डन कॉलोनी में रहता है . पुलिस वालों ने जब परिजनों की इसकी इसकी सूचना दी तो उनका बेटा मौके पर पहुंचा जो एमबीबीएस का स्टूडेंट है . उसने बताया कि उनके पिता को कोई भी पारिवारिक या मानसिक परेशानी नहीं थी, अतः पुलिस ने सारी कार्यवाही के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit