मोदी सरकार ने अंबेडकर जयंती पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश का किया ऐलान, जारी की अधिसूचना

नई दिल्ली । संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को मनाई जाएगी.इस दिन पूरे देश में छुट्टी रहेगी.बता दें कि केंद्र सरकार ने बुधवार को इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को पूरे भारत में अवकाश रहेगा. माना जा रहा है कि हाल के विधानसभा चुनाव में जिस तरह दलित समुदाय ने बीजेपी का समर्थन किया है, उसी तरह दलित समुदाय को साथ लेकर पार्टी ‘मिशन 2024’ की ओर बढ़ना चाहती है.

pm modi

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में बताया गया कि परक्राम्य लिखित अधिनियम 1881 (1881 का 26) की धारा 25 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केंद्र सरकार ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्मदिवस पर 14 अप्रैल को पूरे भारत में छुट्टी की घोषणा की है।

यह भी पढ़े -  CBSE बोर्ड ने खत्म किया छात्रों का इंतजार, 10वीं- 12वीं की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट हुई जारी

बता दें कि पार्टी का मानना ​​है कि केंद्र की मोदी सरकार की कई योजनाओं का अधिकतम लाभ इसी वर्ग को मिला है. आयुष्मान कार्ड से इलाज हो या आवास और शौचालय.. इन योजनाओं का लाभ इस वर्ग को मिला है. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने केंद्र और राज्य की योजनाओं के लाभ की जानकारी देने के लिए ‘लाभार्थी संपर्क अभियान’ चलाया था. इस अभियान में बड़ी संख्या में दलित समुदाय के लोग भी जुटे थे.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

भाजपा हर साल औपचारिक रूप से अंबेडकर जयंती मनाती रही है, लेकिन इस साल विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में इस अवसर पर बड़े पैमाने पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पार्टी अम्बेडकर जयंती के माध्यम से ‘मिशन 2024’ के अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में कदम उठाना चाहती है. यूपी में बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष रामचंद्र कन्नोजिया का कहना है कि पार्टी दलित बस्तियों में जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ बताएगी. रामचंद्र कन्नोजिया का कहना है कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने इस समाज के लोगों के लिए सबसे ज्यादा काम किया है और 2024 तक वे इस दिशा में और काम करेंगे.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

केंद्र की कई योजनाओं के जरिए पार्टी ने दलित समुदाय के बीच मजबूत पकड़ बनाई है.इसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार अपने भाषणों में कर चुके हैं. वहीं इसका असर हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी देखने को मिला है. आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ-सबका विकास’ के नारे को जमीनी स्तर तक ले जाने के संदेश के साथ इस वर्ग को भी ले जाना चाहती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit